गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग ने अवैध पटाखों का स्टॉक पकड़ा:200 किग्रा प्रतिबंधित पटाखे जब्त, बादशाहपुर के बड़ा बाजार में बना रखा था गोदाम

गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग टीम ने बादशाहपुर के बड़ा बाजार में छापा मार कर प्रतिबंधित पटाखों का स्टॉक पकड़ा है। यहां गगन रहेजा नाम के व्यापारी ने गोदाम बना रखा था और 200 किग्रा से अधिक अवैध पटाखे स्टॉक कर रखे थे। छापामार टीम ने गगन को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ बादशाहपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। सीएम फ्लाइंग टीम को सूचना मिली थी कि बादशाहपुर के बड़ा बाजार में गगन रहेजा के गोदाम में प्रतिबंधित पटाखों का स्टॉक किया गया है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए टीम ने छापा मारा। प्रतिबंधित पटाखे बरामद इन पटाखों में कई ऐसे प्रकार शामिल थे, जिनका उपयोग और बिक्री हरियाणा सरकार द्वारा पर्यावरणीय नियमों के तहत प्रतिबंधित है। जब्त किए गए पटाखों का कुल वजन करीब 200 किग्रा बताया गया है, जिन्हें अवैध रूप से बिक्री के लिए रखे गए थे। आरोपी व्यापारी को पकड़ा छापेमारी के दौरान मौके से गगन रहेजा को हिरासत में लिया गया। उन पर अवैध रूप से प्रतिबंधित पटाखों के भंडारण और बिक्री का आरोप है। सीएम फ्लाइंग ने गगन को बादशाहपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया, जहां उनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये पटाखे कहां से लाए गए और इनकी बिक्री का नेटवर्क कितना व्यापक है। एक सप्ताह से चल रही कार्रवाई यह कार्रवाई गुरुग्राम में हाल के दिनों में अवैध पटाखों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। पिछले एक सप्ताह में जिला प्रशासन और सीएम फ्लाइंग की संयुक्त कार्रवाइयों में 400 किग्रा से अधिक अवैध पटाखे जब्त किए जा चुके हैं। इन दिनों प्रदूषण की बड़ी वजह सीएम फ्लाइंग के इंचार्ज का कहना है कि यह अभियान दीपावली के त्योहार को देखते हुए और भी तेज कर दिया गया है। इस दौरान पटाखों की मांग बढ़ने से अवैध कारोबारियों की गतिविधियां भी तेज हो जाती हैं। जिससे इन दिनों में प्रदूषण की समस्या भी बढ़ जाती है। हरियाणा सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए कई प्रकार के पटाखों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इनमें विशेष रूप से उच्च डेसिबल वाले और प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *