IPS व ASI सुसाइड पर बोले ओलिंपियन विजेंदर सिंह:बॉक्सर ने लिखा- हरियाणा में हर रोज पुलिस वाले सुसाइड कर रहे, बात क्या है?

हरियाणा के सीनियर IPS अफसर वाई. पूरन कुमार व रोहतक के साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार द्वारा सुसाइड करने के बाद ओलिंपियन विजेंदर ने सवाल उठाया है। 2 पुलिस वालों द्वारा सुसाइड करने के बाद ओलिंपियन बॉक्सर विजेंदर सिंह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा “हरियाणा में हर रोज सरकारी आदमी (पुलिस वाले) सुसाइड कर रहे हैं। बात क्या है?” बता दें कि हरियाणा के सीनियर आाईपीएस वाई पूरन कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें तंग करने वाले कई पुलिस अधिकारियों के नाम थे। उसके बाद रोहतक साइबर सेल के एएसआई संदीप लाठर ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसने भी सुसाइड नोट छोड़ा और आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया। राहुल गांधी व डोनाल्ड ट्रंप पर कस चुके तंज
इससे पहले बॉक्सर विजेंदर सिंह कांग्रेसी नेता राहुल गांधी व अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर भी तंज कस चुके हैं। 13 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते हुए राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के मुद्दे पर कटाक्ष किया। विजेंदर सिंह ने लिखा कि “मैं बोल्या ताऊ त :- ताऊ तनै के लाग्या वोट चोरी होई है? ताऊ बोल्या:- “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”। वहीं डोनाल्ड ट्रंप पर कटाक्ष करते हुए बॉक्सर विजेंदर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा-“मैं बोल्या ताऊ त :- ताऊ , #Trump बात नही मान रहया। ताऊ बोल्या- गाम न्यूंए बसदे रहया करे ,अर ये सरपंच चार-पांच साल म बदलते रह हैं। रही बात #Trump की, इस तरह आले तावले सस्पेंड होंदे रह है। पिछली योजना में बाल-बाल बच गया था।(महाभियोग)”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *