सीएम सुक्खू बिजली बोर्ड सम्मेलन में शामिल हुए:बोले- कर्मचारियों को प्रमोशन दी जाएगी, OPS पर आश्वासन दिया

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के पीटरहॉफ में बुधवार को बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन का 18 वां वार्षिक सम्मेलन हुआ। CM सुक्खू ने इस सम्मेलन में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। इस दौरान CM सुक्खू ने बिजली बोर्ड के कर्मचारियों लिए कई सौगातें देने की घोषणा की। बिजली बोर्ड कर्मचारियों के संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कई बड़े ऐलान किये है। CM सुक्खू ने बिजली बोर्ड कर्मचारी नेताओं के खिलाफ बोर्ड प्रबंधन द्वारा लाई गई चार्जशीट को वापिस लेने की घोषणा की है। कर्मचारियों का होगा प्रमोशन इसके अलावा एलएम के तहत बिजली बोर्ड के रुकी हुई सभी कर्मचारियों को प्रमोशन दी जाएगी। वहीं बिजली बोर्ड में जो कर्मचारी आउटसोर्स पर सेवाएं दे रहे हैं यदि ऑन ड्यूटी उन्हें किसी तरह की चोट लगती है तो सरकार उसके लिए मुआवजा देने के लिए जल्द ही नीति लेकर आएगी। OPS पर आश्वासन दे गए CM सुक्खू वहीं बिजली बोर्ड में OPS की घोषणा की उम्मीद लगाए कर्मचारियों को CM सुक्खू एक बार फिर आश्वासन देकर चले गए। OPS को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वे अगली बार भी बिजली बोर्ड कर्मचारियों के सम्मेलन में आएंगे और OPS को लेकर भी कोई समाधान निकालेंगे। इस दौरान CM सुक्खू ने बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के सोविनियर का भी विमोचन किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *