अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक अंतर्राष्ट्रीय सीमा-पार हथियार और नशा तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जिसका संबंध पाकिस्तान से है। इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्कर गिरफ्तार किए हैं और उनके कब्जे से 10 आधुनिक पिस्तौल और 500 ग्राम अफीम बरामद की हैं। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी अंतर-जिला तस्करी गैंग चला रहे थे और इनका संपर्क एक पाकिस्तान स्थित हैंडलर से था। बरामद हथियार पंजाब में गैंगस्टरों और अपराधियों को सप्लाई किए जाने थे, ताकि प्रदेश में अवैध गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके। मामला दर्ज, नेटवर्क ध्वस्त करने की जांच जारी इस संबंध में अमृतसर थाना सदर में FIR दर्ज कर ली गई है। मामले की आगे जांच जारी है, ताकि इस पूरे नेटवर्क भंडाफोड़ किया जा सके। पुलिस गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि तीन दोषियों को गिरफ्तार किया गया है, जो तरनतारण, अमृतसर और फाजिल्का के रहने वाले हैं। इनमें से अमृतसर के राजन से पूछताछ के बाद सदर जलालाबाद (फाजिल्का) के सुरिंदर पाल को गिरफ्तार किया गया। सुरिंदर पाल से पूछताछ के बाद जगजीत, जो तरनतारण का रहने वाला है, उसे पकड़ा गया। तस्करी को जड़ से खत्म करेंगे गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने कहा पंजाब पुलिस यह दोहराती है कि वह सीमा-पार से होने वाली हथियार तस्करी को जड़ से खत्म करने और प्रदेश में अवैध हथियारों व संगठित अपराध के फैलाव को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।