हरियाणा के गुरुग्राम में डोमिनोज पिज्जा आउटलेट में एक सेल्समैन और ग्राहक के बीच विवाद हो गया। बातचीत के दौरान विवाद इतना गहरा गया कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। इस पूरे घटनाक्रम की वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे को गालियां देते और हाथापाई करते नजर आ रहे हैं। आउटलेट में मौजूद अन्य ग्राहकों और स्टाफ ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया। हालांकि, दोनों में से किसी भी पक्ष ने मामले की शिकायत पुलिस को नहीं दी है। अब सिलसिलेवार ढंग से जानिए, क्या है पूरा मामला… पुलिस के पास शिकायत नहीं पहुंची
पालम विहार थाना के SHO बिजेंद्र ने बताया कि हमें अभी तक इस घटना के संबंध में कोई औपचारिक शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। अगर कोई पक्ष शिकायत दर्ज करवाएगा, तो हम मामले की पूरी जांच करेंगे और कानून के अनुसार कार्रवाई करेंगे। डोमिनोज का बयान नहीं आया
डोमिनोज की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। पालम विहार आउटलेट ने इस संबंध में बात करने से इनकार कर दिया है।