नई दिल्ली : वरिष्ठ पत्रकार अमरेंद्र कुमार द्वारा लिखित चर्चित पुस्तक ‘नीले आकाश का सच’ का 15 अक्टूबर की शाम दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत के वरिष्ठ हस्ताक्षर एवं गांधीवादी विचारक राम बहादुर राय, प्रोफेसर के. जी. सुरेश, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट विराग गुप्ता तथा सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायमूर्ति जस्टिस चंद्रमौली कुमार प्रसाद मुख्य रूप से उपस्थित रहे और उन्होंने पुस्तक का संयुक्त रूप से लोकार्पण किया। मुख्य अतिथि राम बहादुर राय ने अपने संबोधन में कहा कि ‘अमरेंद्र कुमार की यह पुस्तक ‘नीले आकाश का सच’ समाज, राजनीति और पत्रकारिता के सच के काफी करीब है। यह पुस्तक उन पहलुओं को उजागर करती है जिन्हें जानना आज के दौर में आवश्यक है।’ उन्होंने कहा कि यह पत्रकारों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर प्रोफेसर के. जी. सुरेश ने कहा कि ‘नीले आकाश का सच’ पुस्तक का प्रकाशन अंग्रेजी समेत सभी भारतीय भाषाओं में होना चाहिए। एडवोकेट विराग गुप्ता ने पुस्तक की विषयवस्तु और लेखक की लेखन शैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह कृति पत्रकारिता जगत के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी। लोकार्पण समारोह में अनेक वरिष्ठ पत्रकार, लेखक, बुद्धिजीवी और मीडिया जगत से जुड़े लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। अंत में लेखक अमरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।