हिसार जिले के नारनौंद-बुडाना रोड पर बुधवार देर शाम लोहान भट्ठा के पास एक सड़क हादसा हो गया। बाइक और पराली के बंडल बनाने वाली बेलर मशीन की आमने-सामने टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल नारनौंद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को गंभीर हालत में हिसार रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, बेलर मशीन बुडाना से नारनौंद की ओर जा रही थी। इसी दौरान गांव बुडाना निवासी 29 साल के सोमबीर और उसका साथी सोहन उर्फ तोता मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव लौट रहे थे। सोमबीर पेंट का काम करता था, जबकि सोहन खेड़ी का काम करता था। शाम के समय दोनों नारनौंद से घर लौट रहे थे। बेलर मशीन से टक्कर लोहान भट्ठा के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बेलर मशीन से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद सोमबीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोहन की नाजुक हालत को देखते हुए उसे हिसार रेफर किया गया। बताया जा रहा है कि मृतक सोमबीर और घायल सोहन दोनों ही अपने परिवारों के इकलौते कमाने वाले सदस्य थे।