अंबाला कैंट में जिम में मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिस एक कुर्सी पर बैठा व्यक्ति किसी बात को लेकर सामने खड़े युवक से बहस करता है और कुछ ही पलों में मामला इतना बढ़ जाता है कि कुर्सी पर बैठे व्यक्ति ने खड़े युवक को पीट दिया। यह घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सोशल मीडिया पर वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि घटना महेश नगर थाना की है और करीब वीडियो दो दिन पुराना है। वायरल क्लिप में दोनों व्यक्तियों के बीच किसी विवाद को लेकर कहासुनी होती दिख रही है। तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो स्थानीय लोगों के बीच यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सौरभ, गार्गी, अमित आदि यूजर्स इसको लेकर प्रतिक्रियाएं दी। कुछ लोग इसे जिम में गुंडागर्दी का मामला बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे आपसी विवाद कहकर देख रहे हैं। पुलिस को शिकायत नहीं मिली उधर, इस संबंध में महेश नगर थाना प्रभारी जतिंद्र से बात की तो उन्होंने कहा कि यह वीडियो हमारे संज्ञान में नहीं है। अभी तक इस मामले में किसी भी व्यक्ति की ओर से कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। यदि शिकायत आती है, तो मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।