राज्यसभा उपचुनाव नामांकन में फर्जी हस्ताक्षर मामले में रूपनगर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए जनता पार्टी के अध्यक्ष नवीन चतुर्वेदी को आज (गुरुवार) को कोर्ट में पेश किया जाएगा। फिलहाल उन्हें रूपनगर थाने में रखा गया है। यह कार्रवाई आम आदमी पार्टी के विधायक दिनेश चड्डा की शिकायत पर हुई है, जिन्होंने अपने फर्जी हस्ताक्षर का आरोप लगाया था। नवीन चतुर्वेदी ने नामांकन दाखिल करते समय दावा किया था कि उन्हें आम आदमी पार्टी के 10 विधायकों का समर्थन प्राप्त है। इस दावे के बाद विधायक दिनेश चड्डा ने फर्जी हस्ताक्षर का मामला दर्ज करवाया, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। शिकायत के आधार पर सिटी थाना रूपनगर में नवीन चतुर्वेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के लिए रूपनगर पुलिस की एक विशेष टीम चंडीगढ़ पहुंची, जहां शुरुआत में चंडीगढ़ पुलिस ने गिरफ्तारी में बाधा डाली। देर शाम चंडीगढ़ से लाया गया इसके बाद रूपनगर की कोर्ट ने निर्देश जारी किए कि चंडीगढ़ पुलिस गिरफ्तारी में कोई रुकावट न डाले। कोर्ट के आदेश के बाद, देर शाम चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाने से नवीन चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर रूपनगर लाया गया। सिविल अस्पताल रूपनगर में उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। आरोपी को फिलहाल सिटी थाने रूपनगर में रखा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नवीन चतुर्वेदी को आज दोपहर 2 बजे रूपनगर की माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। रूपनगर के एसपी गुरदीप सिंह गोसल ने पुष्टि की है कि यह कार्रवाई पूरी तरह विधायक दिनेश चड्डा की शिकायत के आधार पर की गई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।