तरनतारन उपचुनाव, AAP उम्मीदवार संधू आज भरेंगे नामांकन:सीएम मान और मनीषा सिसोदिया भी साथ रहेंगे; रोड शो में होगा शक्ति प्रदर्शन

तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए AAP उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू आज नामांकन दाखिल करेंगे। इस मौके पर सीएम भगवंत सिंह मान, पंजाब मामलों के प्रभारी मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन से पहले आम आदमी पार्टी तरनतारन में शक्ति प्रदर्शन करेगी। बोहड़ी चौक तरनतारन से शुरू होने वाले रोड शो का नेतृत्व सीएम भगवंत मान करेंगे। पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के जुटने की संभावना है, जिससे क्षेत्र में राजनीतिक माहौल गरमाने की उम्मीद है। डॉ. कश्मीर सोहल के देहांत के बाद खाली हुई सीट यह सीट AAP विधायक डॉ. कश्मीर सिंह सोहल के निधन के बाद खाली हुई थी। 11 नवंबर को वोटिंग और 14 नवंबर को मतगणना होगी। सभी प्रमुख चार पार्टियां अपने उम्मीदवार मैदान में उतार चुकी हैं। इनमें AAP से हरमीत सिंह संधू, कांग्रेस से करणबीर सिंह बुर्ज, अकाली दल से सुखविंदर कौर रंधावा, भाजपा से हरजीत सिंह संधू और अकाली दल वारिस पंजाब दे से मनदीप सिंह चुनाव लड़ रहे हैं। 3 बार के विधायक और सीपीएस रहे AAP प्रत्याशी साल 1998 में सियासत में कूदे हरमीत सिंह संधू 2002 में आजाद तौर पर, 2007 में शिअद के टिकट पर और 2012 में संधू ने तीसरी बार तरनतारन से जीते थे। वह दो बार शिअद की सरकार में चीफ पार्ली मानी सचिव रहे हैं। बिक्रमजीत सिंह मजीठिया के करीबी जाने जाते हरमीत सिंह ने 2024 में ही शिरोमणि अकाली दल का साथ छोड़ दिया था। वह 15 जुलाई 2025 को आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *