CM नीतीश-शाह के बीच हुई 15 मिनट तक मुलाकात:आज छपरा के तरैया में केंद्रीय गृह मंत्री की जनसभा, 3 दिन का बिहार दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज यानी शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलने पहुंचे हैं। दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक मुलाकात हुई। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि, चुनाव में किस तरीके से चुनावी सभा करनी है और क्या रणनीति होगी इस पर अमित शाह और नीतीश कुमार के बीच चर्चा हुई है। शाह आज छपरा के तरैया के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद पटना के ज्ञान भवन में बुद्धिजीवी सम्मेलन में भी शामिल होंगे। अमित शाह 18 अक्टूबर तक बिहार में ही रहेंगे। इस दौरान वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाह 18 अक्टूबर को अगले चरण की नामांकन की समीक्षा करेंगे और चुनावी संदेश भी देंगे। बीजेपी ने 40 स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी कर दी है भाजपा ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में 40 नेताओं को शामिल किया है। इस लिस्ट में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का भी नाम है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। महिला नेत्रियों में स्मृति ईरानी, रेखा गुप्ता और रेनू देवी को स्टार प्रचारक बनाया गया है। वहीं बिहार से जुड़े वरिष्ठ नेताओं सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, अश्विनी कुमार चौबे, रवि शंकर प्रसाद, नंद किशोर यादव और राजीव प्रताप रूड़ी को भी इस लिस्ट में जगह दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *