महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल में नांगल चौधरी के तुलाराम चौक के नजदीक मोहनपुर-निजामपुर बाईपास पर शुक्रवार दोपहर बाद एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां बच्चों से भरी एक निजी स्कूल बस बेकाबू होकर बाइक सवार को बचाने के प्रयास में सड़क किनारे खड्डे में उतर गई। घटना के समय बस में 40 से अधिक स्टूडेंट सवार थे, जो स्कूल से वापस घर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोहनपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक अचानक स्कूल बस की तरफ आ गई। ड्राइवर ने टक्कर से बचने के लिए तुरंत स्टीयरिंग मोड़ दी, जिससे बस सड़क से उतरकर खड्डे में चली गई। हालांकि बस पलटी नहीं और चालक की सूझबूझ के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सभी बच्चे बच गए तथा किसी को चोट भी नहीं आई। मौके पर जमा हो गए लोग घटना के बाद मौके पर आसपास के लोग और राहगीर तुरंत पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित बताए जा रहे हैं। बस में सवार कुछ बच्चों को हल्का झटका जरूर लगा, लेकिन किसी को गंभीर चोट नहीं आई। इन गांवों के बच्चे थे सवार स्कूल बस जब पलटी तो उसमें करीब 40 बच्चे सवार थे। बस में खातोली, छापड़ा, मोहनपुर, कमानियां, आंतरी, धोलेड़ा व नांगल पीपा के स्कूली बच्चे सवार थे। सूचना मिलते ही स्कूल प्रशासन और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया। बस को लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइपास पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं और यहां गति नियंत्रण के लिए कोई ठोस प्रबंधन नहीं है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।