पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा के पैतृक गांव पौना में शुक्रवार को भोग समागम कार्यक्रम हुआ। यहां राजवीर की आत्मिक शांति के लिए अरदास की गई। इस दौरान राज्यसभा सांसद विक्रम साहनी ने कहा कि जवंदा की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाएगी। बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी सरकार उठाएगी। इस संबंध में वह जल्द ही CM भगवंत मान से मिलेंगे। वहीं, जवंदा की बेटी अमानत कौर ने कहा- मेरे पापा सबसे प्यारे पापा थे, मुझे लक्की मानते थे, वो कहते थे मैं तुझसे बहुत प्यार करता हूं, वो अब मुझसे दूर चले गए। जैसा उनके साथ हुआ वो किसी के साथ ना हो। इस मौके पर पंजाबी सिंगर रेशम अनमोल, एक्टर रंजीत बावा, सतिंदर सत्ती, सचिन आहूजा, बूटा मोहम्मद और गुग्गू गिल पहुंचे। समागम में पंजाबी एक्टर गुग्गू गिल ने कहा कि इस तरह के होनहार बहुत कम होते हैं। उसने छोटी सी उम्र में बड़ा नाम कमाया। वहीं इंदरजीत निक्कू ने कहा कि राजवीर जवंदा के जाने से पूरी पंजाबी कायनात को दुख है। इस तरह की मौत नहीं होनी चाहिए थी। बूटा मोहम्मद ने कहा कि परमात्मा का हुकम मानना पड़ता है। वो न तो कच्ची फसल देखता है और न पक्की फसल। वहीं, पंचकूला पुलिस ने साफ किया है कि राजवीर जवंदा की मौत बोलेरो से टकराने से नहीं हुई थी। पुलिस के मुताबिक, वहां कोई काले रंग की बोलेरो गाड़ी मौजूद नहीं थी। जांच अधिकारी ने बताया कि 27 सितंबर को राजवीर बद्दी से शिमला जा रहे थे। वह पांच दोस्तों के साथ थे और सभी अपनी-अपनी बाइक पर सवार थे। पिंजौर के पास उनकी बाइक एक गाय से टकरा गई, जिससे वह गिर पड़े। लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनकी मौत को लेकर अब हाईकोर्ट में एक याचिका भी दायर की गई है। जवंदा के भोग समागम से जुड़े PHOTOS.. सिंगर जवंदा के बारे में जानिए.. राजवीर जवंदा की कामयाबी क्या.. हादसे से मौत तक की जानकारी.. जवंदा के भोग समागम के पल-पल अपडेट के लिए ब्लॉग से गुजर जाइए…