लखनऊ के डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविल अस्पताल में शुक्रवार को आउटसोर्स सफाई कर्मियों ने काम ठप करके जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे सफाई कर्मियों का कहना था कि दिवाली के त्योहार पर बोनस और वेतन नहीं मिला है। समय से वेतन और बोनस देने के लिए कहा गया था। इसके बावजूद प्रशासन की अनदेखी से वेतन नहीं मिला। इसी के चलते सभी ने काम ठप करते हुए नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान एक महिला कर्मी की तबीयत भी अचानक बिगड़ गई। जिसके बाद उसे लेकर साथी सफाईकर्मी इमरजेंसी पहुंचे। जहां थोड़ी देर बाद डॉक्टरों की निगरानी में उसे रखा गया। फिर उसे राहत मिली। बेहिसाब काम लिया जाता है सफाई कर्मियों का कहना था कि दिन-रात काम करने के बावजूद समय से वेतन नहीं मिलता है। जबकि उनसे बेहिसाब काम लिया जाता है। इसके अलावा छुट्टी और बोनस को लेकर भी कोई सुनवाई नहीं होती। यही कारण है कि उन्हें प्रदर्शन करना पड़ रहा है। मरीजों को नहीं हुई परेशानी इस मामले में सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एसके पांडेय ने बताया कि निजी आउटसोर्स एजेंसी के जरिए करीब 75 सफाई कर्मियों को तैनात किया गया है। इनका पेमेंट NHM द्वारा किया जाता है। गुरुवार को पेमेंट होना था पर ट्रेजरी में किसी अड़चन के चलते पेमेंट नहीं हो सका। परमानेंट सफाईकर्मियों ने संभाली व्यवस्था आज सभी का पेमेंट कर दिया गया है। मरीज से जुड़ा कोई काम इसलिए प्रभावित नहीं हुआ। क्योंकि इस दौरान अस्पताल के परमानेंट सफाई कर्मी काम पर मौजूद थे।