अमेजन एमएक्स प्लेयर के रियलिटी शो राइज एंड फॉल में भोजपुरी सिंगर एक्टर पवन सिंह और कोरियग्राफर धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री खबरों में रही थी। शो में पवन सिंह धनश्री से कई मौकों पर फ्लर्ट करते दिखे थे। साथ ही वो धनश्री को इंडियन आउटफिट और लाल बिंदी में देखना चाहते थे। हालांकि, वो बीच में शो को छोड़कर चले गए थे।अब शो के फिनाले में दोनों का आमना-सामना हुआ है। इस दौरान पवन सिंह धनश्री के लिए साड़ी के साथ बिंदी भी लाए हैं। शो के वायरल वीडियो में नजर आता है कि होस्ट अश्नीर ग्रोवर पवन सिंह से कहते हैं- ‘जाने के पहले आप कुछ वादा करके गए थे। वो वादा तो आपको याद है ना?’ जवाब में पवन सिंह कहते हैं- ‘हां सर… बिल्कुल वो कैसे भूल सकता हूं।’ तभी स्टेज पर एक लड़का गिफ्ट पैकेट लेकर आता है और पवन सिंह को देता है। पवन सिंह उस गिफ्ट को लेकर धनश्री के पास जाते हैं। धनश्री पवन सिंह को शुक्रिया कहती हैं। फिर पवन सिंह कहते हैं- इसमें जो टिकुली (बिंदी) है ना। उसे जरूर लगाइएगा। सटा (चिपका) लीजिएगा। बता दें कि साड़ी और बिंदी का ये वादा शो के 11 वें एपिसोड के दौरान देखने को मिला था। उस एपिसोड में पवन सिंह धनश्री और बाकी कंटेस्टेंट के साथ गेम डिस्कस कर रहे थे। उस दौरान धनश्री ब्लैक ट्राउजर और जैकेट के साथ रेड लिपस्टिक में लगाए हुए थीं। डिस्कशन के बीच में पवन सिंह धनश्री से कहा था- ‘आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।’ जवाब में धनश्री कहती हैं- ‘इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी ना। अगर तीसरे हफ्ते रुक गए हम चार तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी बिंदी लगाकर।’ जवाब सुनकर एक्टर पवन सिंह कहते हैं- ‘तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।’ पवन सिंह बिहार चुनाव में भाजपा के स्टार प्रचारक भाजपा ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची गुरुवार को जारी की थी। पवन सिंह लिस्ट में 37वें नंबर पर हैं। पवन सिंह ने अब तक ऑफिशियली भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। हालांकि, वह खुद को भाजपा का सच्चा सिपाही कहते हैं। 11 अक्टूबर को पवन सिंह ने कहा था- चुनाव नहीं लड़ूंगा भोजपुरी सिंगर पवन सिंह ने पत्नी ज्योति सिंह से चल रहे विवाद के बीच 11 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने कहा था- मैं अपने भोजपुरिया समाज को बताना चाहता हूं कि मैंने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी जॉइन नहीं की थी। न ही मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा। 10 अक्टूबर को ही उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) से मुलाकात की थी। 20 मिनट की मुलाकात में उन्होंने कहा था- मेरे साथ अन्याय हुआ। ऐसा किसी और महिला के साथ नहीं होना चाहिए। दिल्ली में शाह और नड्डा से मिले थे पवन पवन सिंह ने हाल ही में दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी। जिसके बाद से उनके भाजपा में दोबारा शामिल होने की चर्चाएं शुरू हो गई थीं। पवन सिंह पहली बार 2017 में भाजपा में शामिल हुए थे। लेकिन, 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी के खिलाफ जाकर उन्होंने काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ा। इस पर 22 मई, 2024 को भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया। उस वक्त वे प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे। दिल्ली में नेताओं से मिलने के बाद पवन सिंह ने कहा था- मैं कभी भाजपा से दूर नहीं गया था, बस परिस्थितियां अलग थीं। उनके भाजपा का प्रचार करने से शाहाबाद (भोजपुर, बक्सर, रोहतास और कैमूर) की 22 विधानसभा सीटों पर फायदा हो सकता है। बिहार चुनाव से पहले रियलिटी शो से बाहर आए पवन सिंह ने हाल ही में बिजनेस टायकून अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ छोड़ दिया था। शो से बाहर आने के दौरान उन्होंने कहा था कि मेरी जनता ही मेरा भगवान है। चुनाव के समय मेरा फर्ज है कि मैं उनके बीच रहूं। जानिए कौन हैं पवन सिंह पवन सिंह भोजपुरी एक्टर और सिंगर हैं। उनके गीत ‘लॉलीपॉप लागेलू’ से लेकर ‘कमरिया हिला रही है’ तक ने उन्हें घर-घर पहचान दिलाई। उनका जन्म 5 जनवरी 1986 को बिहार के आरा में हुआ। 1997 में उन्होंने पहला एल्बम रिलीज किया और 2008 में आया उनका गाना ‘लॉलीपॉप लागेलू’ भोजपुरी संगीत का ग्लोबल हिट साबित हुआ। भोजपुरी फिल्मों प्रतिज्ञा, क्रैक फाइटर, धड़कन, हर हर गंगे आदि ने उन्हें भोजपुरी सिनेमा का सबसे चर्चित नाम बना दिया। पवन सिंह और पत्नी ज्योति के बीच चल रहा विवाद 5 अक्टूबर को भोजपुरी स्टार पवन सिंह के लखनऊ वाले फ्लैट पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह मिलने पहुंची थीं। दोनों के बीच डेढ़ घंटे तक मुलाकात हुई थी। इसके बाद पवन सिंह चले गए, जबकि ज्योति वहीं रुक गई थीं। फिर पुलिस पवन सिंह के फ्लैट पर पहुंची और वहां जमकर हंगामा हुआ। ज्योति ने एक वीडियो बनाया, जिसमें वो फूट-फूट कर रोती नजर आई थीं। इसमें ज्योति ने कहा था… ‘नमस्कार, मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में FIR की है और मुझे लेने के लिए पुलिस आई हैं। मैं इतना परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी। अब इस घर से मेरी लाश ही निकलेगी। मैं आप लोगों के कहने पर यहां आई थी। आपने कहा था कि भाभी आप जाइए, हम लोग देखेंगे कि आपको घर से कौन निकालता हैं? अब आप फैसला करिए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा। आप ही बताइए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा?’ इससे पहले 3 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर ज्योति ने लिखा था- मैं लखनऊ आ रही हूं, आपसे मिलने का इंतजार करूंगी। पढ़िए ज्योति ने पवन सिंह पर क्या आरोप लगाए? 5 अक्टूबर को ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर 2 बड़े आरोप लगाए… 1. चुनाव में दूसरी महिला के साथ होटल में रहते थे
ज्योति ने कहा था- लोग पूछते हैं कि हमने जब लोकसभा चुनाव में साथ प्रचार किया तो अलग क्यों हो गई। आज मैं उन्हें बताना चाहती हूं कि पवन सिंह ने मुझे चुनाव के समय इस्तेमाल किया था। मैंने उन्हें चुनाव में मदद की, प्रचार किया और उसी समय वो दूसरी महिला के साथ होटल में जाते थे। इसे कोई भी शरीफ महिला बर्दाश्त नहीं करेगी। इसलिए मैं वहां से चली गई थी। 2. मुझे डिटेन और प्रताड़ित किया जा रहा
ज्योति ने कहा था- मुझे घर में क्यों नहीं रख रहे हैं? आज जब मैं अपने पति के घर आई, तो मुझे डिटेन किया जा रहा। प्रताड़ित किया जा रहा। क्या ऐसे ही पावर स्टार पवन सिंह समाज का कल्याण करेंगे? महिला का उद्धार करेंगे? जो अपनी पत्नी के साथ न्याय नहीं कर सकता, वो समाज के साथ क्या न्याय करेगा?’ पवन सिंह ने इस मामले पर क्या कहा 6 अक्टूबर की रात पवन सिंह ने सोशल मीडिया पोस्ट लिखा- मैं अपने जीवन में एक ही बात जानता हूं कि जनता मेरे लिए भगवान है। क्या मैं आप सब की भावना को ठेस पहुंचाऊंगा, जिनकी बदौलत यहां तक पहुंचा हूं? पवन ने ज्योति को लेकर 3 बातें कही… पहली- क्या यह सच नहीं है कि कल सुबह आप मेरी सोसाइटी में आईं, तो मैंने ससम्मान आपको अपने घर पर बुलाया। करीब 1:30 घंटे हम लोगों की बात हुई? दूसरी- आपकी बस एक ही रट है कि मुझे चुनाव लड़वाइए कैसे भी, जो मेरे बस का नहीं है? तीसरी- समाज में भ्रम फैलाया गया कि मैंने पुलिस बुलाई, जबकि सच्चाई है कि पुलिस सुबह से वहां इसलिए थी, ताकि जो भी हो उनकी उपस्थिति में हो। कहीं भी आपके साथ आए लोग या कोई और कोई अनहोनी ना करें। वहीं, 8 अक्टूबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पवन सिंह ने कहा- फैमिली की जो भी बात होती है कमरे में होती है कैमरे पर नहीं। मैं ये कहना चाहता हूं ज्योति जी ये अपनापन चुनाव से 6 या 4 महीने पहले क्यों नहीं दिखा। ये चुनाव से 1 महीने पहले ही क्यों दिखा। विधायक बनने के लिए आप कितना गिर सकती हो। एक्टर ने कहा- मुझे गाड़ी में फोन आया कि घर पर ऐसे-ऐसे हो गया है। मैंने ज्योति का ड्रामा लाइव भी देखा। मैंने धनंजय से कहा कि देख लेना मैडम को कोई दिक्कत ना हो। मैं रातभर गाड़ी में सोता रहा। मैडम जब जाने लगीं तो धनंजय उन्हें छोड़ने गए। पवन और ज्योति की शादी कब हुई और दोनों के बीच विवाद कब से है? ज्योति, पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं। दरअसल, पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी। शादी के एक साल बाद ही नीलम ने सुसाइड कर लिया था। इसके 3 साल बाद 6 मार्च 2018 को पवन सिंह ने ज्योति से यूपी के बलिया में शादी की। शादी के कुछ महीने बाद ही दोनों के रिश्तों में खटपट शुरू हो गई। ————————– ये खबर भी पढ़ें…. काशी में महिला इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते पकड़ा, VIDEO:एंटी करप्शन टीम पर पहले हेकड़ी दिखाई, फिर बोली- मामला सेटल कर लो वाराणसी में महिला इंस्पेक्टर को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया, फिर उसे ऑफिस से खींचकर ले गई। इंस्पेक्टर ने टीम पर रौब जमाने की कोशिश की। मामला सेटल करना चाहा, लेकिन टीम ने उसकी एक न सुनी। उसे जबरन गाड़ी में बैठाया और कैंट थाने लेकर गई। बताया जा रहा है कि इंस्पेक्टर कॉन्स्टेबल के जरिए पैसा ले रही थी। इसके चलते कॉन्स्टेबल को भी गिरफ्तार किया गया है। पढ़ें पूरी खबर…