पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के DIG हरचरण सिंह भुल्लर की कोठी और फार्म हाउस से मिले सामान की पूरी डिटेल CBI ने जारी की है। चंडीगढ़ स्थित कोठी से साढ़े 7 करोड़ कैश, ढाई किलो सोने की ज्वेलरी, लग्जरी घड़ियां, हथियार, बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स और 50 से ज्यादा प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट मिले। वहीं, लुधियाना स्थित फार्म हाउस से शराब के साथ कैश और कारतूस मिले हैं। इसके अलावा बिचौलिए के घर से 21 लाख कैश और कुछ डॉक्यूमेंट मिले हैं। CBI को कहां से क्या मिला…. CBI कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
शुक्रवार को DIG और उनके बिचौलिए कृष्नु को शुक्रवार को चंडीगढ़ की स्पेशल CBI कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इस दौरान भुल्लर ने रुमाल से चेहरा ढका हुआ था। इस पर जज ने कहा कि अपने चेहरे से रुमाल हटाइए। वहीं मीडिया के पूछने पर भुल्लर केवल इतना ही बोले- कोर्ट इंसाफ करेगा, हर चीज का जवाब देंगे। DIG की रात बुड़ैल जेल में कटेगी। वकील बोले- भुल्लर को मेडिसिन दी जाए
इस बीच भुल्लर के वकील एचएस धनोआ ने कहा कि भुल्लर को करीब सुबह 11:30 हिरासत में लिया गया, मगर गिरफ्तारी रात 8 बजे डाली। वहीं वकील एएस सुखुजा ने कहा कि अदालत के अंदर भुल्लर की मेडिसिन को लेकर बताया गया था। कोर्ट में कहा कि नियमों के अनुसार उन्हें मेडिसिन दी जाए। इसके बाद कोर्ट ने मेडिसिन देने के लिए कहा। एक दिन DIG और बिचौलिए को पकड़ा था
DIG भुल्लर और कृष्नु को CBI ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को गिरफ्तार किया था। मंडी गोबिंदगढ़ के स्क्रैप कारोबारी आकाश बत्ता से 8 लाख रिश्वत लेते हुए पहले कृष्नु को सेक्टर-21 से पकड़ा। फिर DIG ने कारोबारी और बिचौलिए को मोहाली ऑफिस बुलाया तो CBI ने साथ जाकर DIG को भी रिश्वत की रकम लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कारोबारी को उस पर 2023 में सरहिंद थाने में दर्ज फर्जी बिल-बिल्टी के सहारे दिल्ली से माल लाकर फर्नेश में बेचने के केस में चालान पेश करने की धमकी देकर रिश्वत मांगी गई थी। जिसकी शिकायत उसने CBI को की थी। कैश, ज्वेलरी और घड़ियों के PHOTOS… रिश्वत मामले में पंजाब DIG भुल्लर का पहला बयान:बोले- झूठा फंसाया गया, मेरे पास केस ही नहीं था, पढ़िए 5 सवाल-जवाब DIG को जेल भिजवाने वाले कारोबारी को सिक्योरिटी मिलेगी:हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार और CBI को दिया आदेश वह FIR, जिससे DIG की नजरों में आया स्क्रैप कारोबारी:फर्जी बिल पर दिल्ली से माल लाते, फर्नेश में बेचते DIG केस से जुड़े पल-पल के अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…