मानसा जिले के कस्बा झुनीर में सुबह स्कूल जा रहे तीन बच्चों और उनके पिता को पंजाब रोडवेज की बस ने कुचल दिया। हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता और भाई गंभीर रूप से घायल हैं
मृतका की पहचान सीमा कौर (8) और मीना कौर (15) के नाम से हुई। जबकि उनका पिता बिंदर राम और छोटा भाई गंभीर रूप से घायल है। घायलों को तुरंत इलाज के लिए सरदूलगढ़ के अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने जब्त की रोडवेज बस वहीं, मृतक बच्चियों के शवों को भी एम्बुलेंस के जरिए सरदूलगढ़ अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने रोडवेज की बस (नंबर PB31P9697) को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने इस घटना पर नाराजगी व्यक्त की। उनका आरोप है कि सुबह के समय रोडवेज बसों की गति अक्सर तेज होती है, जिससे ऐसे हादसे होते रहते हैं।