पुरनहिया में मतदान जागरूकता अभियान:आंगनबाड़ी केंद्रों और बूथों पर बैनर-तख्तियों के साथ जीविका दीदियों ने किया जागरूक

रोहतास के पुरनहिया प्रखंड में मतदाता जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। जीविका प्रखंड समन्वयक श्याम नारायण ठाकुर और आंगनवाड़ी महिला पर्यवेक्षक ज्योति कुमारी के नेतृत्व में यह अभियान विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मतदाताओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बसंत पट्टी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 89, बूथ नंबर 35 सहित कई अन्य बूथों पर मतदाताओं को जागरूक किया गया। जीविका दीदियों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर लंबी कतारों में खड़े होकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया। श्याम नारायण ठाकुर के मार्गदर्शन में जीविका दीदियों ने अदौरी,बसंत पट्टी, चकसोनौल , सोनौल , बसंत जगजीवन, अशोगी चक्स और मदन छपरा जैसे विभिन्न गांवों में भी जागरूकता कार्यक्रम चलाए। इस दौरान “पहले मतदान, उसके बाद जलपान” और “लोकतंत्र की यही है खूबसूरती, हमें वोट डालना है” जैसे नारे लगाए गए। अभियान के दौरान गांव की महिलाओं और बुजुर्गों ने मतदान की शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि भारत के नागरिक के रूप में वे लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखेंगे। इस कार्यक्रम में जीविका दीदी, सेविका पूजा कुमारी, रीमा कुमारी सहित कई ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों ने भाग लिया। लोगों को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *