हिमाचल BJP MLA बोले-सिर्फ मंडी को मिला स्पेशल पैकेज:बारिश से पूरे प्रदेश में हुई तबाही; सोनिया-राहुल और प्रियंका को राजनीतिक पर्यटक बताया

हिमाचल प्रदेश में इस साल मानसून की भारी बारिश से पूरे प्रदेश में तबाही हुई है। मगर विशेष राहत पैकेज केवल मंडी जिला को ही दिया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि इससे दूसरे क्षेत्रों के आपदा प्रभावित लोग ठगा सा महसूस कर रहे हैं। रणधीर शर्मा ने कहा- सुक्खू सरकार ने आपदा प्रभावितों को उनके हालात पर छोड़ दिया है। उन्होंने कहा- सभी जिलों में भारी बारिश से तबाही हुई है, लेकिन राहत पैकेज से मंडी के अलावा दूसरे जिले वंचित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा- इस बरसात में 1736 मकान पूरी तरह जमींदोज हो गए, 7000 से अधिक मकानों को आंशिक क्षति हुई है। पूरे प्रदेश को मिले स्पेशल पैकेज – रणधीर रणधीर ने कहा- 8000 के लगभग गोशालाएं टूटी, लगभग 300 लोगों की जान गई। 50 लोग लापता हैं। इतने भारी नुकसान के बावजूद सरकार गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा- 2023 में आई आपदा में सीएम सुक्खू ने एक विशेष राहत पैकेज पूरे प्रदेश के लिए दिया था। जिसके तहत जो पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिए 7 लाख, आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान एक लाख देने की घोषणा की गई थी। उन्होंने इस बार भी यह स्पेशल पैकेज पूरे प्रदेश को लागू करने की की मांग की। सोनिया-राहुल और प्रियंका को राजनीतिक पर्यटक बताया रणधीर शर्मा ने कहा- कांग्रेस की राज्य और नेशनल की लीडरशिप आपदा को लेकर गंभीर नहीं है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी हो, इनमें कोई भी आपदा प्रभावितों से मिलने नहीं आया। जब हालात सामान्य हुए तो राजनीतिक पर्यटक बनकर यहां की हसीन वादियों का नजारा लेने हिमाचल आ गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *