हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, 3 नवंबर से इंटरव्यू:HPSC ने दो शिफ्टों में बुलाए कैंडिडेट; 123 पदों के लिए होगी भर्ती

हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए इंटरव्यू शेड्यूल जारी किया है। कैमिस्ट्री विषय के लिए युवाओं को 3 से 5 नवंबर तक प्रत्येक दिन 2-2 शिफ्टों में इंटरव्यू के लिए आयोग मुख्यालय पर बुलाया है। हरियाणा में HPSC ने advt. No. 43/2024 के तहत कैमिस्ट्री असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए भर्ती आयोजित की है। जिसमें 123 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। 123 पदों में 79 पद जनरल, 15 एससी, 13 बीसी व बीसीबी के लिए 5 तथा EWS के लिए 11 पद आरक्षित किए गए थे। विभाग नॉलेज टेस्ट व स्क्रीनिंग टेस्ट की परीक्षाएं आयोजित कर चुका है। जिसमें 232 अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिए योग्य पाए गए हैं। जिनका 3 से 5 नवंबर तक इंटरव्यू शेड्यूल रखा गया है। कैसे रहेगा इंटरव्यू शेड्यूल रोल नंबर 40025 से 41903 के बीच योग्य उम्मीदवारों को 3 नवंबर सुबह की शिफ्ट में, 41924 से 43214 के बीच वालों को 3 नवंबर को 12 बजे रिपोर्ट करना है। 43222 से 44141 के बीच वालों को 4 नवंबर सुबह साढे 8 बजे तथा 44195 से 45558 तक वालों को 4 नवंबर 12 बजे तक रिपोर्ट करना है। 45564 से 46356 तक वालों को 5 नवंबर सुबह साढे 8 बजे तक तथा 46362 से 46945 के बीच पाए गए योग्य उम्मीदवार 5 नवंबर 12 बजे तक रिपोर्ट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *