अयोध्या दीपोत्सव में 26.11 लाख दिए जलाए जाएंगे:2100 अर्चक सरयू आरती करेंगे, योगी हेलिकॉप्टर से फूल बरसाएंगे; 3 विश्व रिकॉर्ड बनेंगे

अयोध्या में आज 9वां दीपोत्सव है। इस दौरान तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए जाएंगे। पहला- आज शाम 26 लाख 11 हजार 101 दीपक एक साथ जलाए जाएंगे। दूसरा- सरयू तट पर 2100 अर्चक सरयू की महाआरती करेंगे। तीसरा- 1100 ड्रोन से विशेष शो होगा। इस मौके पर सीएम योगी हेलिकॉप्टर से श्रीराम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, हनुमान और वशिष्ठ मुनि बने कलाकारों पर फूल बरसाएंगे। श्रीराम-सीता को रथ से मंच पर लाकर आरती उतारेंगे। राम राज्याभिषेक किया जाएगा। इससे पहले रविवार सुबह पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह 22 झांकियों को हरी झंडी दिखाकर साकेत महाविद्यालय से रवाना करेंगे। राम पथ से होकर ये झांकियां दोपहर 2 बजे रामकथा पार्क पहुंचेंगी। यहां झांकियां सजाई जा रही हैं। कलाकार सज-धजकर अपनी प्रस्तुतियों की प्रैक्टिस कर रहे हैं। दीपोत्सव आयोजन की देखरेख 33 हजार रजिस्टर्ड वालंटियर दिन-रात कर रहे हैं। 3 तस्वीरें देखिए- भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक
दीपोत्सव को लेकर पूरे अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। अयोध्या धाम की तरफ आम लोगों के वाहन नहीं जा सकेंगे। सिर्फ आमंत्रित अतिथियों के वाहनों को ही तय पार्किंग तक जाने की अनुमति होगी। जिले की सीमा से भारी वाहनों की आवाजाही भी शनिवार रात 12 बजे से रोक दिया गया है। अयोध्या में आज क्या हो रहा, पल-पल की अपडेट के लिए नीचे एक-एक ब्लॉग से गुजर जाइए…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *