‘दीपक ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मुझे धोखा दिया। पति भी छुड़वा दिया। मैं अकेली हो गई हूं। उसे छोड़ूंगी नहीं। उसे लग रहा है कि मैं लड़की हूं, कुछ कर नहीं पाऊंगी। मगर मैं चुप बैठने वाली नहीं हूं। बदला लूंगी। अभी तो मैंने सपा प्रदेश अध्यक्ष से बात कर उसकी शिकायत की है। तभी वह पद से हटाया गया है।’ ये कहना है कि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपक गिरी की एक्स गर्लफ्रेंड दुर्वेश कुमारी का। उन्होंने कहा- ‘दीपक गिरी ने 4 साल तक मेरा शोषण किया। मुझसे कहा था कि पति को तलाक दे दो। तुमसे शादी करूंगा। उसके घर वालों ने भी यही कहा था। हम दोनों के बीच करीब 50 लाख रुपए का लेनदेन हुआ। उसका मकान मैंने बनवाया।’ उन्होंने कहा कि उसके घरवाले इधर मेरा तलाक करा रहे। उधर वो शादी कर रहा है। वो और उसके घर वाले मुझे धमकी दे रहे हैं कि जीने नहीं देंगे। बदनाम कर देंगे। मैं डिप्रेशन में हूं। तबीयत खराब हो गई है। ठीक होते ही कानून का दरवाजा खटखटाऊंगी। दीपक गिरी की सगाई के बाद से दुर्वेश सदमे में हैं। उनकी तबीयत खराब है। वह मेरठ के गंगानगर स्थित आईआईएमटी लाइफ अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, दीपक ने 15 अक्टूबर को कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित के साथ सगाई की थी। 16 अक्टूबर को दुर्वेश (38) मवाना में दीपक के घर पहुंच गईं और खुद को उसकी गर्लफ्रेंड बताकर जमकर हंगामा किया था। शनिवार को भास्कर रिपोर्टर ने दुर्वेश से बात की। पढ़िए रिपोर्ट…. ‘2021 में फेसबुक से दीपक से मिली, बात करते-करते प्यार हुआ’ मेरठ के गंगासागर में रहने वाली दुर्वेश ने बताया- मैं सरकार नौकरी करती हूं। मेरठ पराग दुग्ध संघ में अधिकारी हूं। शादी हो चुकी है और दो बच्चे हैं। 2021 में फेसबुक पर दीपक से पहली बार बात हुई। हम लोगों में बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे हमारी बातें बढ़ने लगीं। फिर मेरे पति को यह बात पता चल गई। नबंवर 2021 में मेरा और मेरे पति के बीच विवाद हो गया। मेरे पति ने वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया। लिखा- ‘अगर मुझे कुछ होता है, तो उसकी जिम्मेदार मेरी पत्नी दुर्वेश और दीपक गिरी होंगे।’ उन्होंने आगे बताया कि स्टेटस देखकर दीपक ने मुझसे कहा- देखो तुम्हारे पति ने ये क्या किया है? वो ऐसा कर तुम्हें समाज में बदनाम कर रहा है। अब तुम क्या करोगी? इन बातों से दीपक मेरे मन में अपने लिए इमोशनल कॉर्नर बनाने लगा। मेरा झुकाव उसके प्रति होने लगा। हमने मिलना जुलना शुरू कर दिया। ‘मैं दीपक पर ब्लाइंड ट्रस्ट करती थी, उसे पैसे भी दिए’
उन्होंने आगे बताया- फिर दीपक ने मुझे प्रपोज कर दिया। कहा- तुमसे शादी करूंगा। मैं उस पर ब्लाइंड ट्रस्ट करने लगी। जो कहता, मैं उसकी हर बात मानती थी। मैंने अपनी जिंदगी के बारे में सबकुछ उसे बता दिया था। ताकि हम लोगों के बीच कोई मन-मुटाव न हो। दुर्वेश ने कहा- उसने मेरा एक एटीएम कार्ड भी रख लिया। दीपक और मेरे बीच काफी फाइनेंशियल लेनदेन हुआ। मैं लखनऊ में रहती तो ये मेरे एटीएम से मेरठ में पैसा निकाल लेता था। जब उसका मकान बन रहा था, तब उसके लिए भी मैंने पैसे दिए। 50 लाख रुपयों से ज्यादा पैसे उसने मुझसे लिए। ये सब उसके पेरेंट्स भी जानते हैं। उन्होंने कहा- एक दिन मुझे पता चला कि दीपक की शादी हो चुकी थी। उसने मुजफ्फरनगर की लड़की से शादी की थी। फिर बाद में उसने तलाक दे दिया। जब मुझे ये पता चला तो हम लोगों के बीच खटपट हुई। मगर उसने कहा- वो सब पुरानी बात थी। ‘दीपक के घरवाले बोले- पति को तलाक दे दो, फिर शादी करा देंगे’
दुर्वेश ने बताया- उसे भूल जाओ। तुमसे प्यार करते हूं। शादी भी करूंगा। कई मैसेज मेरे पास हैं। उसने ये स्टेटमेंट एफिडेविट में लिखा है। फिर 2024 में मैंने उसे एक लड़की के साथ कमरे में पकड़ लिया। तब भी वह माफी मांगने लगा। वह मुझे अपने घर ले गया। अपने पेरेंट्स से मिलवाया। उसके घर वालों ने मुझसे कहा- दीपक तुमसे शादी करना चाहता है। अपने पति को तलाक दे दो। उन्होंने कहा कि कई दिनों तक मुझ पर दबाव बनाया। उनकी बातों पर मैंने यकीन किया। फिर पति से तलाक के लिए अर्जी कोर्ट में लगा दी। अब जब दीपक ने पूनम पंडित से सगाई कर ली तो मैंने उसके घरवालों से शिकायत की। उनसे पूछा कि दीपक ऐसा क्यों कर रहा है? दीपक के घरवालों ने मुझसे कहा कि समाज को दिखाने के लिए किसी कुंआरी लड़की से दीपक की शादी करानी पड़ेगी। ‘दीपक के पेरेंट्स भी गेम में शामिल हैं’
दुर्वेश ने बताया- दीपक के घरवालों ने कहा कि तुम उसकी शादी होने के बाद भी उसके साथ पत्नी की तरह रहना। तुम ही उसकी पत्नी रहोगी। दीपक मेरे साथ अपनी पत्नी के सामने रहेगा। दीपक की शादी हो जाने दो तुम ऐसे ही लिव इन में रह लेना। दीपक के इस गेम में उसके पेरेंट्स भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दीपक को शुरू से वर्किंग लड़की चाहिए थी। वो हमेशा ऐसी लड़कियों को तलाशता था, जिनके पैसे पर वो ऐश कर सके। इसलिए उसने मुझे फंसाया। मेरे पति से मेरा रिश्ता खराब कराया। 16 अक्टूबर को जब मुझे पता चला कि दीपक का रिश्ता हो गया है। तब मैं दीपक के घर पहुंची। अपना हक मांगा। मैंने पूनम को भी मैसेज करके दीपक की सारी हकीकत बताई, लेकिन उसने ध्यान नहीं दिया। शुरू से अब तक पूरा मामला विस्तार से समझते हैं…. मामले की शुरुआत दीपक गिरी (38) की सगाई के साथ हुई थी। दीपक ने 15 अक्टूबर को बुलंदशहर की रहने वाली कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित से सगाई की। पूनम किसान आंदोलन से चर्चाओं में आई थीं। पूनम ने कांग्रेस के टिकट पर 2022 में बुलंदशहर की स्याना सीट से विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था। हालांकि, वह चुनाव हार गईं। बुलंदशहर में सगाई के बाद पूनम और दीपक दोनों ने सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कीं। तस्वीरें सामने आने के बाद ही दुर्वेश दीपक के घर पहुंच गई थी। खूब हंगामा किया था। दीपक की सियासी पहुंच की वजह से बवाल मच गया। दीपक ने वीडियो जारी कर सफाई दी। दावा किया कि महिला का पति भी उसके साथ आया था। दीपक ने कहा था- दोनों ही मेरे परिचित हैं। दोनों ही पति-पत्नी हैं। दोनों मेरे घर आए थे। उनके बीच विवाद बढ़ गया था, जिसका हम लोगों ने एक घंटे तक समझौता कराया। मैं कहता हूं मेरे विरोधी चाहे जितनी ताकत लगा लें, हम परेशान नहीं होंगे। महिला ने 26 मिनट के वीडियो में पूरा घर दिखाया, दीपक पर क्या-क्या आरोप लगाए? हंगामे के बाद दीपक गिरी का एग्रीमेंट
महिला के हंगामा करने के बाद दीपक गिरी का महिला के साथ एक एग्रीमेंट सामने आया था। यह एग्रीमेंट 16 अक्टूबर को किया गया था। जिसमें लिखा था कि महिला का अपने पति से तलाक होने के बाद दोनों शादी कर लेगें। वह किसी दूसरी लड़की के साथ शादी नहीं करेगा। …………………………………… ये खबर भी पढ़िए- कार पर गिरा हाईटेंशन तार, युवक जिंदा जला:सीट से हिल तक नहीं पाया, सिर्फ हडि्डयां और राख बची मथुरा में पेट्रोल पंप के पास खड़ी कार पर हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। देखते ही देखते ही कार आग के गोले में तब्दील हो गई। कार में बैठा युवक हिल तक नहीं पाया और जलकर खाक हो गया। सिर्फ हड्डियां और राख ही बची। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। रेस्क्यू के बाद कार से कंकाल बरामद हुआ। वह पूरी तरह से जल चुका था। टीम ने कंकाल और राख को बैग में भरकर फोरेंसिक टीम को सौंपा। पढ़िए पूरी खबर…