करनाल के झिंझाड़ी गांव में शनिवार देर रात घर से कोल्ड ड्रिंक पीने निकले युवक पर 10 से 15 लोगों ने चाकूओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। युवक किसी तरह बचकर खून से लथपथ घर पहुंचा। उसकी मां ने बेटे को करनाल ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मामला पुरानी रंजिश का है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, घायल झिंझाड़ी गांव निवासी 22 वर्षीय युवक शिवा शाम को घर से 20 रुपए लेकर कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए निकला था। उसकी मां बाला देवी ने बताया कि शिवा बाहर निकला तो रास्ते में 10 से 15 लोगों ने मिलकर चाकूओं से हमला कर दिया। हमलावरों ने एक के बाद एक कई वार किए, जिससे शिवा गंभीर रूप से घायल हो गया। दो साल से चल रहा था विवाद आरोपियों के साथ दो साल से झगड़ा चल रहा था। वे लोग लगातार परिवार को खत्म करने की धमकी दे रहे थे। इससे परिवार डरा हुआ है। इसकी शिकायत कई बार पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज आरोपियों ने शिवा को घेर कर हत्या करने की कोशिश की। शिवा को खत्म करने की दी जा रही थी धमकरी मां बाला देवी ने बताया कि जिन लोगों ने उसके बेटे पर हमला किया, उनके साथ पिछले दो साल से झगड़ा चल रहा था। कई बार झगड़े की शिकायत भी की गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि हमलावरों की ओर से लगातार धमकियां दी जा रही थीं कि “शिवा को खत्म कर देंगे। शनिवार को मौका पाकर उन्होंने उस पर हमला कर दिया। खून से लथपथ हालत में पहुंचा घर, गली में टपकता रहा खून हमले के बाद किसी तरह जान बचाकर शिवा घर पहुंचा। उसके शरीर से लगातार खून बह रहा था और गली में खून की धार बन गई। परिजनों ने तुरंत ऑटो मंगवाया और उसे करनाल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया। फिलहाल उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है, वहीं घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।