भागलपुर के पीरपैंती विधानसभा सीट से आरजेडी ने अपने पुराने सिपाही पर भरोसा जताया है। पूर्व विधायक रामविलास पासवान को फिर से उम्मीदवार बनाया है। पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा के बाद से समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। रामविलास पासवान 2015 से 2020 तक विधायक रह चुके हैं। मूल रूप से चननो गांव के रहने वाले हैं। टिकट मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसे पूरी ईमानदारी से निभाने का प्रयास करेंगे। जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। समर्थकों में खुशी की लहर टिकट कंफर्म होने के बाद आरजेडी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल है। बड़ी संख्या में लोगों ने रामविलास पासवान के आवास पर पहुंचकर उन्हें बधाई दी। आरजेडी नेता जनार्दन आजाद, नगर अध्यक्ष इंजीनियर जानिसार असलम, प्रखंड अध्यक्ष रंजीत साह, मुरली यादव, मुख्तार आलम, कैलाश यादव, कुंदन यादव, पवन यादव, मो. मिन्हाज आलम ने बधाई दी है। पीरपैंती सीट पर मुकाबला दिलचस्प स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि रामविलास पासवान को उम्मीदवार बनाए जाने से पीरपैंती सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है। पासवान की लोकप्रियता और संगठन पर मजबूत पकड़ पार्टी के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। हालांकि चुनाव में जीत किसकी होगी, ये 14 नवंबर को पता चलेगा।