हरियाणा के नारनौल में एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी की मौत हो गई। मृतक की पहचान राजू काना के रूप में हुई है। काना पर विभिन्न थानों में 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में वह बरी भी हो चुका और कई मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। मृतक काना का बेटा गांव सुराणा का मौजूदा सरपंच है। काना की शनिवार रात को मौत हुई थी। जिसका रविवार सुबह ग्रामीणों, परिजनों की मौजूदगी में गांव के श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। यहां पढ़िए, काना की मौत के कारण और पारिवारिक बातें… इस तरह हुई थी काना की आपराधिक दुनिया में शुरुआत
जानकारी के मुताबिक राजू काना एक प्राइवेट बस में कंडक्टर के तौर पर काम करता था। इसी दौरान उसका एक मर्डर केस में नाम आ गया था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और जेल भेज दिया था। जेल में उसकी मुलाकात चीकू गैंग से हुई थी। इसके बाद वह अपराध की दुनिया में सक्रिय होता चला गया और उसका 20 से ज्यादा आपराधिक मुकदमों में नाम आ गया।