प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र के पावन ज्योतिसर पहुंचेंगे। यहां वे श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस समारोह में शिरकत करेंगे। साथ ही, ज्योतिसर अनुभव केंद्र और पंचजन्य शंख का इनोग्रेशन करेंगे। VVIP आगमन से शहर में हलचल तेज हो गई है। आज अधिकारियों ने समागम स्थल का निरीक्षण किया। अब आमजन को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने सख्त ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। PM की सुरक्षा के मद्देनजर कुरुक्षेत्र-पिहोवा रोड आम वाहनों के लिए पूरी तरह बंद रहेगा। इससे कुरुक्षेत्र-कैथल रोड पर ट्रैफिक का दबाव बढ़ेगा। दिल्ली-चंडीगढ़ NH-44 (जीटी रोड) से ब्रह्मसरोवर तक KDB रोड भी अवरुद्ध रहेगा। PM के कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए ये रूट अपनाएं दिल्ली, सोनीपत और पानीपत से आने वाले वाहन असंध, 152-डी, मुर्तजापुर, पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से समागम स्थल तक पर पहुंचे सकेंगे। करनाल और नीलोखेड़ी से आने वाले निगदू, कारसा, कौल से 152-डी, मुर्तजापुर, पिहोवा-कुरुक्षेत्र रास्ते से होते हुए पहुंचेगें। जींद, नरवाना, कैथल से आने वाले नेशनल हाईवे-152 से नेशनल हाईवे-152-डी से मुर्तजापुर और पिहोवा कुरुक्षेत्र रोड से आएगे। पंचकुला, अम्बाला व पंजाब की तरफ से आने वाले अंबाला से नेशनल हाईवे-152 और नेशनल हाईवे-152डी से मुर्तजापुर से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से समागम स्थल पर आएंगे। यमुनानगर, लाडवा और बाबैन की तरफ से आने वाले वाहन शाहाबाद मारकंडा जलेबी पुल से ठोल के रास्ते नेशनल हाईवे-152 और नेशनल हाईवे-152-डी, मुर्तजापुर से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रोड से। कुरुक्षेत्र शहर के व्हीकल केडीबी रोड से थर्ड गेट, ढांड रोड, कमोदा से लोहार माजरा की तरफ से पिहोवा-कुरुक्षेत्र रास्ते से समागम स्थल पर पहुंच सकेंगे। गीता महोत्सव तक इन रास्ते से पहुंचें 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री के आगमन के चलते ब्रह्मसरोवर के दक्षिण एरिया में आमजन के लिए पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। इसलिए आमजन के लिए कुरुक्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (IGM) तक आने के लिए अलग रूट किया गया है। कैथल, ढांड और पिहोवा की तरफ से आने वाले व्हीकल नेशनल हाईवे (NH)152 या 152-डी से होते हुए जलबेहड़ा, मेघा माजरा, दुनिया माजरा और झांसा होते हुए आ सकेंगे। अम्बाला, पंजाब, इस्माइलाबाद की तरफ से आने वाले वाहन इस्माइलाबाद पुल के नीचे से NH-152 से होते हुए ठसका मीरांजी, रोहटी और झांसा से होते हुए आ सकेंगे। करनाल, पानीपत, नीलोखेड़ी जीटी रोड से आने वाले पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रोड से नया बस स्टैंड, मोहननगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए।-यमुनानगर, लाडवा, शाहाबाद एरिया से आने वाले भी पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रोड से नया बस स्टैंड, मोहन नगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से आ सकेंगे। यमुनानगर, लाडवा, कुरुक्षेत्र से पिहोवा या पंजाब जाने वाले पिपली से कुरुक्षेत्र-पिपली रास्ता, नया बस स्टैंड, मोहननगर रेलवे पुल, पुराना बस स्टैंड से होते हुए झांसा के रास्ते जा सकेंगे।