भागलपुर में 25 नवंबर को एक यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा ‘माय भारत’ के माध्यम से इस मार्च की घोषणा की गई है। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय गौरव, जिम्मेदारी की भावना और एकता के मूल्यों को सुदृढ़ करना है। इस यूनिटी मार्च के संबंध में श्री गौशाला प्रशाल में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। आयोजकों ने बताया कि रैली 25 नवंबर को पीएनबी कॉलेज से शुरू होगी और पूरे शहर का भ्रमण करेगी। इसका लक्ष्य लोगों में एकता, राष्ट्रीय चेतना और देशभक्ति का संदेश फैलाना है। प्रेस वार्ता में डॉक्टर राहुल (NSS कोऑर्डिनेटर), माय भारत के जिला संयोजक जेपी और जिला अध्यक्ष संतोष शाह सहित कई प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के बीच देश प्रेम और राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत करना है। कार्यक्रम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जीवनी पर एक विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा। इससे युवाओं को ‘लौह पुरुष’ के योगदान और उनकी राष्ट्रीय एकता की भावना से प्रेरणा लेने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने भागलपुर के सभी वर्गों से यूनिटी मार्च में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील की है, ताकि समाज में एकता, राष्ट्र निर्माण और जिम्मेदारी की भावना को और अधिक मजबूती मिल सके।