एसोसिएशन ऑफ कोऑपरेटिव ऑडिटर्स ने लेटर भेज विरोध जताया:ऑडिट इंस्पेक्टरों के पास दफ्तर है नहीं, वर्क स्टेशन से ऑनलाइन हाजरी के आदेश

जालंधर| सहकारिता विभाग में ऑडिट इंस्पेक्टरों को रोजाना अपने वर्कस्टेशन यानी ऑफिस में आकर अपने मोबाइल फोन से फोटो खींचकर ऑनलाइन हाज़िरी लगाने के आदेश दिए गए हैं। इन आदेशों के बाद दो हफ्तों से विभाग में माहौल बदल गया है। ऑडिट इंस्पेक्टरों का कोई विभागीय ऑफिस नहीं होता है। वे अपने रजिस्ट्रार दफ्तर को हर महीने अलग-अलग कोऑपरेटिव सोसायटियों में जाकर ऑडिट करने का शेड्यूल बताते हैं। महीने के अंतिम दिन इसकी स्टेटस रिपोर्ट देनी होती है। द एसोसिएशन ऑफ पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव ऑडिटर्स, पंजाब ने पत्र भेजकर विरोध जताया है। एसोसिएशन ने कहा है कि ऑडिट इंस्पेक्टरों के पास अपना दफ्तर है ही नहीं, वे सीधे कार्यक्षेत्र में जाकर काम करते हैं। वे हाजिरी कैसे लगाएं? एसोसिएशन ने विभाग को पत्र भेजकर कहा है कि सरकार की एम सेवा मोबाइल एप पर सभी को अपने पद की जानकारी और पंजीकरण कराने के लिए कहा गया है। फिर अपने दफ्तर में पहुंचकर जीपीएस लोकेशन ऑन करके फोटो खींचकर ऑनलाइन हाजिरी लगानी है। बिना किसी ऑफिस के वे कहां जाकर हाजिरी लगाएं? ऊपर से दिक्कत यह है कि जिन सहकारी सभाओं का वे ऑडिट करते हैं, वहां बहुत बार तो अल-सुबह ही जाना होता है। वजह यह है कि दूध सभाएं तड़के काम आरंभ करती हैं और सुबह 9–10 बजे तक बंद हो जाती हैं। इसी तरह बाकी कई सभाओं में भी स्टाफ की उपलब्धता देखनी पड़ती है। सहकारी सभाएं स्वतंत्र संस्थाएं हैं, वे अपने तरीके से काम करती हैं। इसी लिए दशकों से ऑडिट इंस्पेक्टर उनके समय के अनुसार काम करते आ रहे हैं। इसी बीच सहकारिता विभाग की मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन ने भी अलग से पत्र भेजकर विरोध जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *