भाई की हल्दी में सैफई पहुंचे अखिलेश-डिंपल:खाने की प्लेट लेकर लाइन में खड़े दिखे; 25 नवंबर को लद्दाख की वकील से होगी शादी

इटावा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चचेरे भाई आर्यन यादव की 25 नवंबर को शादी है। आर्यन की शादी सुप्रीम कोर्ट की वकील सेरिंग से हो रही है। इससे पहले रविवार को हल्दी और लग्नोत्सव हुआ। इसमें भाग लेने अखिलेश और डिंपल सैफई पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम से जुड़ी कुछ फोटो-वीडियो भी अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें अखिलेश, पत्नी डिंपल और चाचा शिवपाल के अलावा पूरा यादव परिवार एक साथ दिखाई दे रहा। एक वीडियो में अखिलेश यादव हाथ में खाने की प्लेट लिए बच्चों के पीछे लाइन में लगे दिख रहे हैं। पहले 3 तस्वीरें देखिए… पारिवारिक परंपराओं के साथ हुई हल्दी
रविवार शाम सैफई में हल्दी और लग्नोत्सव के दौरान मुलायम परिवार के लोग और समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेता मौजूद रहे। इसमें सांसद आदित्य यादव, अक्षय यादव, धर्मेंद्र यादव, करहल से विधायक तेज प्रताप सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव भी शामिल थे। कार्यक्रम स्थल पर पारंपरिक सजावट, संगीत और मेहमाननवाजी ने माहौल में रंग भर दिया। अखिलेश यादव खुद खाने की प्लेट हाथ में लेकर खाना परोसते दिखे। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों ने ग्रुप फोटो भी खिंचवाई। अब दूल्हा-दुल्हन के बारे में जानिए मुलायम सिंह के भाई के बेटे हैं आर्यन
मुलायम सिंह यादव अपने 5 भाइयों में सबसे बड़े थे। आर्यन उनके तीसरे नंबर के भाई स्वर्गीय राजपाल यादव के बेटे हैं। आर्यन के बड़े भाई अभिषेक यादव उर्फ अंशुल इटावा जिला पंचायत अध्यक्ष हैं। उनकी मां प्रेमलता यादव इटावा से जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं। आर्यन की प्रारंभिक शिक्षा इटावा में हुई। इसके बाद उन्होंने डीपीएस, नोएडा से कक्षा-7 से 12 तक की पढ़ाई की। फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम ऑनर्स करने के बाद वह इंग्लैंड चले गए। वहां कार्डिफ यूनिवर्सिटी से उन्होंने बीएससी (बिजनेस) की डिग्री हासिल की। साल- 2019 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से मास्टर ऑफ कॉमर्स पूरा किया। इसी यूनिवर्सिटी से अखिलेश यादव ने भी हायर एजुकेशन हासिल की थी। सुप्रीम कोर्ट-हाईकोर्ट की वकील हैं सेरिंग आर्यन यादव की होने वाली दुल्हन सेरिंग के पिता रिंगजन अंगचुक लद्दाख के जाने-माने ठेकेदार हैं। सेरिंग खुद सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं। दोनों की रिंग सेरेमनी 15 दिसंबर, 2024 को दिल्ली में हुई थी। पहले शादी मार्च- 2025 में होनी थी। लेकिन, जनवरी में आर्यन के पिता राजपाल यादव के निधन के बाद शादी की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था। 25 नवंबर को होनी है शादी
आर्यन की शादी 25 नवंबर (मंगलवार) को होनी है। इसके चलते तैयारियां जोरों पर हैं। पैतृक आवास और आसपास का क्षेत्र रोशनी, साज-सज्जा और पारंपरिक स्वागत व्यवस्था से जगमगा रहा है। सपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह है। शादी में प्रदेशभर से नेता, सपा समर्थक और VIP लोगों के पहुंचने की संभावना है। देखिए आर्यन के लगन की 6 तस्वीरें… ————————- ये खबर भी पढ़िए… लंदन में रह रहा मौलाना यूपी से लेता था सैलरी, ज्वाइंट डायरेक्टर समेत 4 सस्पेंड ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। इन अधिकारियों पर ब्रिटेन की नागरिकता लेने वाले मौलाना को वेतन और VRS का लाभ देने का आरोप है। ATS जांच में मौलाना का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। आरोप है कि उसने विदेशी फंडिंग से मदरसा का संचालन किया और भारत में कट्‌टरपंथी नेटवर्क को ऑपरेट करने का मॉड्यूल तैयार किया। पढ़िए पूरी खबर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *