पंजाब के रोपड़ जिले में लोगों ने रविवार को जनता की विधानसभा लगाई। इस विधानसभा में लोगों ने विधायकों की तरह विभिन्न मुद्दे भी उठाए। इन मुद्दों को पास कर सरकार से इन्हें विधानसभा में पारित करने की भी मांग की। आनंदपुर साहिब में सरकार की तरफ से सोमवार को विधानसभा का विशेष सेशन बुलाया गया है। यह पहला मौका होगा, जब चंडीगढ़ से बाहर कोई सेशन होगा। इससे पहले श्री आनंदपुर साहिब में लोगों की तरफ से जनता का सेशन चलाया गया। जनता की विधानसभा में लोगों ने नहरी पानी, बेअदबी कानून, ग्रीन इंडस्ट्री, माइनिंग नीति और चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी अधिकार जैसे विधानसभा अध्यक्ष के सामने (कार्यक्रम में बनाए गए अध्यक्ष) मुद्दे उठाए। नेता बने इन लोगों ने मंच से सरकार से मांग की कि इन सभी मुद्दों को 24 नवंबर को होने वाले विधानसभा सत्र में पारित किया जाए। केंद्र और पंजाब सरकार को घेरा
रोपड़ के आनंदपुर साहिब में लोगों ने रविवार को जनता की विधानसभा लगाई। इस सेशन में लोग पंजाब विधानसभा के सारे नेताओं के मुखौटे पहनकर बैठे। विधानसभा के लिए जो पंडाल लगाया गया, उसमें विरासत -ए -खालसा और श्री आनंदपुर साहिब की ऐतिहासिक इमारतों की तस्वीरें लगाई गई। लोगों ने प्रत्येक मुद्दे को सेशन में गंभीरता से उठाया। केंद्र और पंजाब दोनों सरकारों को इसमें घेरने की कोशिश की गई। लोगों ने कहा कि पंजाब के लिए संघर्ष करने वाले लोग इस सेशन में शामिल हुए। हालांकि सेशन में अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गैलरी में बैठे दिखाए गए। जनता की विधानसभा में क्या मुद्दे उठे…