हरियाणा में 25 नवंबर को स्कूलों में छुट्टी रहेगा। यह छुट्टी गुरु तेग बहादुर सिंह की जयंती के अवसर पर किया गया है। इस दिन प्रदेश भर के निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। जबकि हायर एजुकेशन में छुट्टी नहीं रहने के कारण कॅालेज खुले रहेंगे। प्रदेश सरकार गुरु तेग बहादुर सिंह के शहादत दिवस के अवसर पर प्रदेश सरकार की ओर से हरियाणा में सरकारी व निजी स्कूलों में 25 नवंबर का छुट्टी घोषित की गई है। हालांकि इसको पूर्व में ही लोकल होली-डे में शामिल कर लिया गया था। जिसके चलते पूर्व में ही इसकी सूचना विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से दे दी गई थी। पहले से घोषित है छुट्टी विद्यालय शिक्षा निदेशालय की ओर से 7 मार्च 2025 को एससीईआरटी गुरुग्राम के डायरेक्टर को जारी पत्र के अनुसार प्रदेश सरकार द्वारा 25 नवंबर को गरु तेग बहादुर के शहादत दिवस पर पहले से ही लोकल होली-डे घोषित किया हुआ है। हायर एजुकेशन में नहीं है छुट्टी इस दिन बेशक स्कूलों में छुट्टी की घोषणा पूर्व में ही कर दी गई हो। जिसका स्कूली कैलेंडर में भी जिक्र है, मगर हायर एजुकेशन में इस दिन छुट्टी नहीं है। जिसके चलते कॉलेज व अन्य संस्थानों में इस दिन छुट्टी नहीं रहेगा।