श्री आनंदपुर साहिब में शताब्दी समारोह का आगाज:सर्वधर्म सम्मेलन में श्री श्री रवि शंकर पहुंचे, ड्रोन शो में मौजूद रहे सीएम

श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी शताब्दी समारोह श्री आनंदपुर साहिब में शुरू हुआ है। सुबह श्री अखंड पाठ साहिब के पाठ शुरू हुए हैं। इसमें पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया, CM भगवंत मान, आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल समेत सारे कैबिनेट मंत्री मौजूद रहे। इसके बाद सर्वधर्म सम्मेलन हुआ। इसमें डेरा ब्यास प्रमुख गुरिंदर सिंह ढिल्लों, श्री श्री रवि शंकर समेत कई धर्मों के धार्मिक गुरु पहुंचे। इस दौरान सभी ने अपने विचार रखे। वहीं इसके बाद गुरु तेग बहादुर के जीवन पर ड्रोन शो आयोजित किया गया। इस दौरान काफी संख्या में संगत पहुंची हुई थी। श्री आनंदपुर साहिब में चल रहे प्रोग्राम को PHOTOS में देखिए – पहली बार चंडीगढ़ के बाहर होगा विधानसभा सेशन समारोह में आने वाली संगत को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पंजाब सरकार ने पूरे इंतजाम किए हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत सभी मंत्री खुद आनंदपुर साहिब में मोर्चा संभाले हुए हैं। वहीं, पहली बार 24 नवंबर को विधानसभा का विशेष सत्र होगा। इसके लिए वहां विशेष विधानसभा का इंतजाम किया गया है। सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं। सेशन में सीएम पहले ही ऐलान कर चुके हैं, बडे़ फैसले लिए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां की जा चुकी है। मोबाइल पर एक क्लिक से हर जानकारी श्री आनंदपुर साहिब में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शताब्दी समारोह में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रूपनगर प्रशासन ने खास डिजिटल इंतजाम किए। संगत को देखते हुए रूपनगर प्रशासन ने “anandpursahib350.com” नाम से एक वेबसाइट शुरू की है। वेबसाइट और एप पंजाबी तथा अंग्रेजी दोनों भाषाओं में हैं। जिन पर शटल बस रूट, टेंट सिटी, ट्रॉली सिटी, ट्रैफिक डायवर्जन और सभी प्रमुख समागमों की रियल-टाइम जानकारी दी जा रही है। इसके चलते श्रद्धालुओं को कहीं भी जाने, रुकने या समागम तक पहुंचने में किसी तरह की परेशानी न हो, यही उद्देश्य रखा गया है। पूरा आनंदपुर साहिब 25 सेक्टरों में डिवाइड भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के लिए प्रशासन ने आनंदपुर साहिब शहर को 25 सेक्टरों में बांटा गया। हर सेक्टर में पुलिसकर्मियों की तैनाती, हेल्पडेस्क और मेडिकल टीमें लगाई गई हैं। पंजाब पुलिस ने इस आयोजन को सुरक्षित बनाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है। ड्रोन निगरानी, चेहरे की पहचान प्रणाली, एएनपीआर कैमरे और रियल-टाइम कंट्रोल रूम की मदद से पूरे क्षेत्र की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने अस्थायी मोहल्ला क्लिनिक, एम्बुलेंस और फर्स्ट-एड पॉइंट भी स्थापित किए हैं। प्रशासन का कहना है कि शटल बसों की फ्री सर्विस सबसे ज्यादा भीड़ को नियंत्रित करेगी, क्योंकि लोग बसों के जरिए सीधे समागम स्थलों तक पहुंच सकेंगे।टेंट सिटी में हजारों लोगों के एक साथ ठहरने की व्यवस्था की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *