हुड्‌डा-सैलजा की गुटबाजी दूर करेंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष:बोले- प्रोटोकॉल जरूरी, पोस्टर पर कालिख पोतने की अनुशासन कमेटी करेगी जांच

सिरसा जिले में शुक्रवार को हुए कांग्रेस वोट चोरी प्रदर्शन के बाद पार्टी में गुटबाजी और पोस्टरों से नेताओं के फोटो नहीं होने के मामला अब कांग्रेस की अनुशासन कमेटी तक पहुंच चुका है, जिसकी कमेटी जांच करेगी। ये मुद्दा कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष बैनीवाल ने हरियाणा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के समक्ष रखा है। इसके अलावा बीजेपी दफ्तर पर लगे पोस्टरों पर फोटो पर कालिख पोतने के मामले में युवकों पर कार्रवाई के लिए कहा है। इस पर प्रदेशाध्यक्ष राव ने ये गुटबाजी दूर करने की बात कही है। साथ में सैलजा और हुड्डा से बात करेंगे, ताकि ये सब चीजें दूर की जा सके। ये भी कहा कि पार्टी का जो प्रोटोकॉल है, उसे पूरा करना पड़ेगा, चाहे कोई भी हो। इसकी रिपोर्ट अनुशासनात्मक कमेटी को दी जाएगी। प्रदेशाध्यक्ष राव ने भी ये कहा था कि संगठन मजबूत रहे और सब कांग्रेस एक होकर रहे। इससे पहले राहुल गांधी ने हरियाणा में चुनावी रैली के दौरान हुड्‌डा व सैलजा को एक साथ मंच से दोनों के हाथों में हाथ डालकर एकजुटता संदेश दिया था। पोस्टरों में हुड्‌डा-दीपेंद्र के फोटो नहीं खासकर पार्टी पोस्टरों में हुड्‌डा-दीपेंद्र के फोटो न होने का मुद्दा ज्यादा गर्माया हुआ है। जब 21 तारीख की शाम को प्रदर्शन समाप्त हो गया था। बाद में जिलाध्यक्ष संतोष ने प्रदेशाध्यक्ष से टेलीफोनी बात की और इन प्वाइंट पर खुलकर चर्चा की। उन्होंने ये सब ठीक करने का आश्वास दिया है। सिरसा में प्रदर्शन में पार्टी में गुटबाजी कम देखने को मिली थी, जबकि हिसार में भी मंच पर गुटबाजी खुलकर देखने को मिली थी। चूंकि, हिसार में इस मुद्दे पर किसी नेता ने नहीं बोला। सिरसा में विधायकों ने पोस्टर में हुड्‌डा-दीपेंद्र के फोटो न होने का मुद्दा उठाया था। इस पर सैलजा का भी जवाब आया था कि ये राजनीति का हिस्सा है, ये सब चलती-रहती है। विधायक-सांसद व वर्करों ने अलग-अलग पोस्टर बनवाए प्रदर्शन के दिन विधायक, सांसद और वर्करों एवं पार्टी की ओर से अलग-अलग पोस्टर लगाए गए थे, तभी उन पोस्टरों में अलग-अलग फोटो लगे थे। किसी पर हुड्‌डा-दीपेंद्र का फोटो तो किसी पर नहीं। धरना वाली जगह मंच पर पार्टी का पोस्टर था, जिस पर सभी के फोटो लगे थे। उन पोस्टरों पर प्रदेशाध्यक्ष ने भी ध्यान दिया। विधायक-नेताओं ने अपने-अपने जवाब भेजे सिरसा में प्रदर्शन में कुछ नेता नहीं पहुंचे। इस पर नेताओं के जवाब पहले ही आ गए थे कि उनके परिवार में शादी-समारोह है, जिस कारण नहीं आ सके। डबवाली से विधायक प्रतिनिधि अमित सिहाग सहित अन्य नेता पहुंच नहीं पाए थे।इससे पहले कांग्रेस के पार्टी कार्यक्रम में भी विधायक, पूर्व विधायक और प्रतिनिधि व नेता शामिल हुए थे, जिस कारण उनको नोटिस थमाए गए थे। इस पर विधायक और नेताओं ने अपने-अपने जवाब भेजे, तो उनमें अलग-अलग बहाना था। सभी ने आगे से ध्यान रखने की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *