जालंधर लड़की हत्याकांड का चश्मदीद सामने आया:बोला- लाश फर्श पर थी, हाथ-पैर मुड़े थे; बाथरूम के आगे गद्दे लगाए; आरोपी ढूंढने का नाटक करता रहा

पंजाब के जालंधर में रेप न कर पाने पर उसकी हत्या करने के मामले में लाश ढूंढने वाला चश्मदीद सामने आया है। उसने बताया कि उसे सबसे पहले हैप्पी पर शक हुआ। उसने उसके घर के अंदर जाने की जिद की। अंदर बाथरूम के आगे गद्दों का ढेर लगा रखा था। उसने गद्दे हटा जैसे ही बाथरूम खोला तो लड़की फर्श पर गिरी पड़ी थी। उसके हाथ-पैर मुड़े हुए थे। मैंने अंदर जाकर नब्ज चेक की तो सांसें थम चुकी थीं। जैसे ही लड़की की मौत का पता चला तो भीड़ जमा हो गई। आरोपी कमरे में छिपा तो भीड़ उसे निकालकर पीटने लगी। मौत की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और लड़की की लाश को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। यही नहीं, आरोपी खुद भी लड़की को ढूंढने का नाटक करता रहा। फिर मौका पाकर घर में लाइटें बंद कर सो गया। लड़की के कत्ल को लेकर चश्मदीद की 5 अहम बातें लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाया कार
पुलिस की जांच और लोगों से बातचीत में पता चला कि शनिवार को दोपहर बाद 4 बजे जैसे ही लड़की सहेली से मिलने उसके घर में दाखिल हुई तो उसने अकेले होने का फायदा उठा लिया। आरोपी की पत्नी और बेटी (मृतका की सहेली) लुधियाना गई हुई थी। मृतक लड़की को इसका पता नहीं था। आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। लड़की ने विरोध किया तो तार से गला घोटकर उसे मार डाला। जब लड़की मर गई तो उसने लाश को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। उसने गेट को ताला लगाया और गाड़ी लेकर आ गया। गली में शादी होने के चलते, शादी वाले घर वालों ने अपने पुराने बेड आरोपी के घर के अंदर रखे थे। गाड़ी लाने के बाद हैप्पी शादी वाले घर गया। वहां उनको कहा कि मैंने गाड़ी लगानी है, इसलिए बैड उठवा लो। ये कहकर उसने बैड घर के अंदर से उठवा दिए। इसके बाद गाड़ी को बैक कर गेट की तरफ को मुंह करके खड़ा किया ताकि बैक करने के चक्कर में कोई देख न ले। अगर भागने की भी जरूरत पड़े तो आसानी रहे। शायद वह लोगों के शांत होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन मामला बिगड़ गया। एनिवर्सरी में घर आए तो बिगड़ गई थी आरोपी की नीयत
गली के लोगों ने बताया कि आरोपी का अन्य लोगों के घर इतना आना-जाना नहीं था, लेकिन लड़की की फैमिली के साथ इनका बहुत प्यार था। 20 नवंबर को आरोपी के परिवार ने एनिवर्सरी बनाई थी। केट कटिंग सेरेमनी में लड़की और उसका परिवार शामिल हुआ था। इसके अगले ही दिन जब आरोपी की पत्नी बीमार पड़ गई तो लड़की की मां ने ही आरोपी की बेटी के लिए खाना बनाया और उसे स्कूल भेजा। एनिवर्सरी के दिन ही आरोपी की लड़की पर नीयत बिगड़ गई थी। लड़की के मामा बोले-तार से गला घोंटा, गहरा निशान मिला
हरियाणा के सोनीपत में रहते लड़की के मामा ने बताया कि वह हिसार में नौकरी करता है। उसे शाम को फोन गया कि भांजी घर से गायब हो गई है और मिल नहीं रही। इस पर वह बहन के घर जालंधर पहुंचा। रास्ते में ही पता चला कि लड़की की डेडबॉडी मिली है। जब वह जालंधर पहुंचा तो उसने देखा कि लड़की के माथे पर किसी चीज से वार किया गया था। उसके गले पर गहरे निशान मिले। बिजली के तार के मदद से उसका गला घोंटा गया था। ये सीधा-सीधा हत्या का मामला था और पुलिस को शिकायत भी हत्या की दी गई। ***********************
लड़की की हत्या से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें… जालंधर पुलिस लापरवाही न करती तो शायद लड़की जिंदा होती पंजाब के जालंधर में पुलिस लापरवाही न बरतती तो शायद रेप की कोशिश के बाद कत्ल की गई 13 साल की लड़की जिंदा होती। पुलिस आरोपी पड़ोसी के घर में गई लेकिन सही ढंग से जांच नहीं की (पढ़ें पूरी खबर) जालंधर में लड़की का अंतिम संस्कार, मां ने चूड़ियां पहनाईं, दुल्हन का जोड़ा रखा पंजाब के जालंधर में रेप की कोशिश में नाकाम होने पर पड़ोसी की कत्ल की गई 13 साल की लड़की का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उसकी पार्थिव देह को भाई और चाचा ने मुखाग्नि दी (पढ़ें पूरी खबर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *