पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नया सॉन्ग रिलीज होने वाला है। सोशल मीडिया पर इसका एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है। पोस्टर में एक बड़े पेड़ के साथ रस्सियों के सहारे बंदूकों को उल्टा लटकाया गया है। पोस्टर रिलीज होने से पहले ही फैंस के बीच इसका क्रेज बढ़ गया है। सिद्धू को चाहने वाले पोस्टर को देख कयास लगा रहे हैं। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का कहना है कि 30 नवंबर या इससे पहले सॉन्ग को रिलीज किया जाएगा। इसकी शूटिंग पूरी हो गई है। अब बस रिलीज डेट फाइनल करनी है। इस ट्रैक का नाम ‘बरोटा’ रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इस गाने की रिलीज के साथ ही सिद्धू मूसेवाला के फैंस को एक खास तोहफा भी दिया जाएगा। परिवार अब एक विशेष होलोग्राम परफॉर्मेंस की योजना भी बना रहा है, जिसके जरिए फैंस को स्टेज पर मूसेवाला की मौजूदगी का एक अनूठा अनुभव मिलेगा। इस होलोग्राम शो को इटली के आर्टिस्ट तैयार कर रहे हैं। बीते हफ्ते बलकौर सिंह खुद इसकी तैयारी देखने इटली गए थे। जनवरी में इस टूर का 3-डी होलोग्राम शो रिलीज होगा। इसका नाम साइन टू गॉड रखा गया है। पिता बोले-मूसेवाला के संगीत के सफर को जिंदा रखेंगे
नए गीत को लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा कि वह सिद्धू के संगीत के सफर को जिंदा रखेंगे। उसने जितने भी गीत अपनी डायरी में लिखे हैं, उनको हर साल एक-एक कर रिलीज करते रहेंगे। अगले 30 साल तक का तो उनके पास सॉन्ग का खजाना है। नए गीत और होलोग्राम शो को लेकर फैंस में क्रेज
सोशल मीडिया पर फैंस पहले ही ‘बरोटा’ को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर कर चुके हैं। बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि यह नया ट्रैक उनके लीजेंडरी म्यूजिक कैटलॉग में क्या नया जोड़ेगा। अपने हालिया इंटरव्यू के दौरान, बलकौर सिंह सिद्धू ने फैंस के साथ भावुक पोस्ट साझा की। उन्होंने खुलासा किया कि कुछ दिनों में लाखों फैंस का इंतजार लगभग खत्म होने वाला है। शूटिंग पूरी, फाइनल एडिटिंग बची
बलकौर सिंह ने कहा कि नए गीत बरोटा की शूटिंग पूरी हो चुकी है। टीम अब फाइनल एडिटिंग में व्यस्त है और एक बार जब सब कुछ फाइनल होकर तैयार हो जाएगा, तो ट्रैक रिलीज कर दिया जाएगा। मई 2022 में मूसेवाला के निधन के बाद से उनके कई अन रिलीज्ड ट्रैक रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर अच्छी खासी प्रेजेंस मिली। इनमें SYL, वार और द लास्ट राइड जैसे गाने शामिल हैं।