रोहतक जिले में जवाहर लाल नेहरू नहर की पटरी पर दिनदहाड़े एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका की उम्र 30 वर्ष के आसपास है, जिसके सिर में गोली लगी हुई है। लेकिन मृतका की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस को जब सूचना मिली तो शव जेएलएन और बीएसपी नहर के बीच वाली पटरी पर पड़ा हुआ था, जिसके बारे में राहगीर ने ही सूचना दी थी। शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू की। लेकिन एफएसएल टीम पहुंचने से पहले ही शव को पुलिस ने डेड हाउस में भेज दिया। हालांकि शव की पहचान करवाने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है और आसपास के क्षेत्र में भी पूछताछ की जा रही है। 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखा शव
मृतका के सिर में गोली लगी हुई है, जिसके कारण पूरे चेहरे पर खून लगा हुआ है। वहीं, जहां शव पड़ा था, वहां भी खून बिखरा हुआ था। युवती की हत्या के पीछे क्या कारण रहा, किसने हत्या की और क्यों की, इसके बारे में पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल शव को 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखवाया गया है। पुलिस मृतका की शिनाख्त का कर रही प्रयास
शिवाजी कॉलोनी थाना एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि पुलिस को एक शव नहर की पटरी पर पड़ा होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतका की पहचान नहीं होने के कारण आसपास के लोगों से पूछताछ की। साथ ही सभी थानों में भी सूचना दी गई है, ताकि उसकी पहचान हो सके। एसएचओ राकेश सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए डेड हाउस में रखवाया है। जब तक मृतका की पहचान नहीं हो जाती, तब तक पुलिस जांच कर रही है। पहचान होने के बाद केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। एफएसएल एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया ने डेड हाउस पहुंचकर शव की जांच की। सिंचाई विभाग से मिली थी शव पड़ा होने की सूचना
गांव मायना से सरपंच प्रतिनिधि प्रवीण कुमार ने बताया कि सिंचाई विभाग के जेई सुशील राठी का फोन आया कि नहर की पटरी पर एक युवती हुआ है। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे और शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर आई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। युवती के सिर में गोली लगी हुई थी। साथ ही हरे रंग की साड़ी व स्वेटर पहने हुई थी।