चंडीगढ़ में एक कॉन्स्टेबल ने दूसरे को चाकू मारा, VIDEO:छुड़वाने पहुंची कॉन्स्टेबल बहन ने आरोपी का कॉलर पकड़ा; लोग वीडियो बनाते रहे

चंडीगढ़ की धनास स्थित पुलिस कॉम्प्लेक्स में सोमवार को दो कॉन्स्टेबलों में मामूली बहस बड़े विवाद में बदल गई। इसी बीच एक पुलिसकर्मी ने दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंची घायल पुलिसकर्मी की कॉन्स्टेबल बहन आरोपी का कॉलर पकड़ कर भिड़ गई। हांलाकि इस दौरान मौके पर मौजूद लोग वीडियो बनाते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव नहीं किया। बचाने के लिए कॉन्स्टेबल बहन दौड़ी जानकारी के अनुसार, सोमवार को धनास स्थित पुलिस कॉम्प्लेक्स में किसी बात को लेकर दो कॉन्स्टेबल अमित और सुभाष के बीच कहासुनी हो गई और कुछ देर में ही यह कहासुनी हाथापाई में बदल गई। झगड़ा होते देख अपने भाई को बचाने के लिए महिला कॉन्स्टेबल नेहा, जिसने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी, भागकर आई और झगड़ा छुड़वाने पहुंची। लेकिन तब तक अमित ने सुभाष पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत सेक्टर-16 के अस्पताल में एडमिट करवाया गया। वहीं नेहा ने आते ही अमित का कॉलर पकड़ लिया और उसी दौरान एक महिला भी रोती हुई नजर आ रही थी, जो घायल कॉन्स्टेबल सुभाष की मां बताई जा रही है। मोबाइल से वीडियो बनाते रहे लोग जिस समय अमित और सुभाष के बीच झगड़ा हुआ, उस दौरान और भी पुलिसवाले, जो पुलिस कॉम्प्लेक्स के अंदर रहते हैं, मौजूद थे। लेकिन किसी ने भी बीचबचाव कर झगड़ा छुड़ाने की कोशिश नहीं की। झगड़ा देख रहे लोगों में से कई तो अपने मोबाइल से खड़े होकर वीडियो बना रहे थे। हांलाकि थाना सारंगपुर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। DSP सेंट्रल दलबीर सिंह के अनुसार, कॉन्स्टेबल अमित सेक्टर-26 पुलिस लाइन में तैनात है। जबकि घायल कॉन्स्टेबल सुभाष जिला कोर्ट में तैनात है। वहीं सुभाष की बहन नेहा पुलिस स्टेशन 34 में तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *