जालंधर| इंसानी जीवन की सांसों की डोर खून के हर कतरे में है। कुदरत ने हमें अपना खून देकर दूसरों को बचाने की ताकत बख्शी है। इसीलिए इसे महादान कहा जाता है। दैनिक भास्कर और जॉइंट एक्शन कमेटी, मॉडल टाउन आज 25 नवंबर को खूनदान कैंप लगा रहे हैं। ये कैंप मॉडल टाउन क्रीमेशन ग्राउंड के पास व्हीकल पार्किंग में चलेगा। कैंप का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक है। हर साल दैनिक भास्कर अपने संस्थापक चेयरमैन स्व. रमेश चंद्र अग्रवाल जी के जन्मदिन को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है। इसमें समाज के प्रमुख संगठनों को खास सहयोग है। आज के ब्लड डोनेशन कैंप में जॉइंट एक्शन कमेटी, मॉडल टाउन का अहम रोल है।