जालंधर| जंडूसिंहा के नजदीकी गांव जेतेवाली से पतारा को जाने वाली सड़क से लगातार लोग परेशान हो रहे है। साल 2022 में कांग्रेस की सरकार के समय पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की तरफ से ड्रेन के साथ चलने के लिए लोगों को पक्की सड़क बनाने की मांग को पूरा करते हुए काम का नींव पत्थर भी रखा था। लेकिन अभी तक इस कार्य को पूरा नहीं किया गया है। गांव जेतेवाली के राज कुमार अरोड़ा प्रधान एंटी करप्शन सोसायटी, पूर्व सरपंच तरसेम लाल पवार, पंच अमित पवार, मनी कुमार अरोड़ा, जोगिंदर पाल, राजा पवार ने बताया कि रास्ता कुटिया संत बाबा फूल नाथ, संत रिखी राम, जैतेवाली की कॉलोनी के साथ-साथ सतगुरु रविदास पब्लिक स्कूल व पतारा के सरकारी गर्ल्स कॉलेज को आपस में जोड़ता है, लेकिन रास्ता कच्चा होने के चलते अकसर बरसात के दिनों में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लोगों ने कहा कि अब सांसद के रूप में चरणजीत सिंह चन्नी इस रास्ते की डेवलपमेंट को लेकर फंड जारी करें। उन्होंने बताया कि सरकार ने इस काम को रोक दिया गया था, जिसे लेकर बार-बार प्रशासन के ध्यान में भी मामला लाया गया है लेकिन अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ।