लुधियाना| थाना मोती नगर की पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास एक व्यक्ति भारी मात्रा में नशा लेकर बेचने के लिए आने वाला है। जानकारी मिलते ही थाना मोती नगर की टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान एक एक्टिवा सवार युवक संदिग्ध हालात में आता दिखा। उसे रोककर तलाशी ली गई, तो एक्टिवा पर रखी थैली से 6 किलो 500 ग्राम चूरापोस्त मिला। पूछताछ में आरोपी की पहचान राहुल और लवप्रीत कौर के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी नशा बेचने की नीयत से इलाके में घूम रहे थे। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि दोनों नशा कहां से लेकर आते थे और किसे सप्लाई करते थे। अधिकारियों का कहना है कि स्कूल और रिहायशी इलाकों के पास इस तरह की नशा तस्करी बेहद चिंता का विषय है। ऐसे संवेदनशील क्षेत्रों में जल्द ही गश्त अधिक बढ़ाई जाएगी, ताकि नशा तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।