लुधियाना| जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो (डी.बी.ई.ई.), लुधियाना में 26 नवंबर को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेंट कैंप में युवराज ओवरसीज प्रा. लि. और सोनालिका इंटरनेशनल कंपनियां भाग ले रही हैं। डी.बी.ई.ई. के रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी जीवनदीप सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी पहल के तहत सैंगीत सिनेमा रोड, प्रताप चौक स्थित जिला रोजगार एवं व्यवसाय ब्यूरो में 26 नवंबर (बुधवार) को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्लेसमेंट कैंप आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में आईटीआई और डिप्लोमा पास युवक-युवतियां हिस्सा ले सकेंगे। उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ रेज़्यूमे की दो प्रतियां लाना अनिवार्य होगा।