शेखपुरा में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है कि सवारी से भरी ऑटो ट्रक में आमने-सामने टक्कर हो गई। मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि 8 घायलों को हायर सेंटर पावापुरी रेफर किया गया। घटना नगर थाना क्षेत्र के एकसारी बीघा और कंबल गढ़ गांव के बीच शेखपुरा-सिकंदरा हाइवे पर घटी है। मृतकों में पहचान टुनटुन यादव की पत्नी आशा देवी उर्फ सीमा देवी( 56) और उनके बेटे राहुल कुमार के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की पहचान राजकुमार साव के रूप में हुई है, वे धमसेना गांव, थाना करंडे , शेखपुरा का रहने वाला थे। बाकी मृतकों की पहचान की जा रही है। हादसे के बाद की 3 तस्वीरें देखिए ऑटो और ट्रक की आमने-सामने हुई भिड़ंत सभी लोग ऑटो पर सवार होकर चेवाड़ा की ओर से शेखपुरा आ रहे थे। जबकि ट्रक शेखपुरा से चेवाडा की ओर जा रही थी। तभी दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। लाशें सड़क पर बिखरीं पड़ी थीं ऑटो में मौजूद एक शख्स ने बताया कि पता ही नहीं चला ये कैसे हुआ। मैं अंदर बैठा था। अचानक से तेज आवाज आई। गाड़ी में क्षमता से ज्यादा सवारी थी। ट्रक से टकराते ही 5 लोग छटककर सड़क पर गिरे। मेरे सामने वाली सीट पर बैठे 2 लोगों के सिर से खून बह रहा था। आंख खुली तो आधा ट्रक हमारी ऑटो पर चढ़ा था। टक्कर लगते ही जो लोग नीचे गिरे थे वो मर चुके थे। 2 लाशें ऑटो में फंसी थीं। मैं इतना ही देख पाया इसके बाद आसपास के लोग मुझे अस्पताल लेकर आ गए। हादसा बहुत भयानक था। उसके बारे में सोच कर ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं। चश्मदीद बोला- ऑटो रॉन्ग साइड से आ रहा था मौके पर मौजूद चश्मदीद ने बताया कि, दोनों गाड़ियों की स्पीड 70 से 80 के बीच थी। ऑटो रॉन्ग साइड से चेवड़ा की ओर आ रहा था। ट्रक शेखपुरा से पटना जा रहा था। दोनों के बीच टक्कर हुई। हादसे से ठीक पहले एक पिकअप ने ऑटो को ओवरटेक किया था। शायद इसलिए वो सामने से आ रहे ट्रक को नहीं देख पाया और उसमें जा घुसा। ज्यादा स्पीड होने की वजह से ऑटो के ड्राइवर को संभलने का मौका भी नहीं मिला। हादसे में ऑटो के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी बॉडी स्टेयरिंग में फंस गई थी। आसपास के लोगों की मदद से शव बाहर निकाला गया। मरने वालों में 3 महिलाएं और 3 पुरुष हैं। ऑटो का आधा हिस्सा ट्र्क में घुसा बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त दोनों गाड़ियों की स्पीड ज्यादा थी। दोनों गाड़ियां आमने-सामने टकराई हैं। ट्रक से टकराते ही ऑटो आधा साफ हो गया। आगे वाला हिस्सा ट्रक में घुस गया। हादसे में ऑटो के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर मौके से भाग निकला। हादसे वाली जगह पर थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस को सूचना दी गई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। शेखपुरा अपर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि, खाली ट्रक शेखपुरा से पटना जा रहा था। चेवाड़ा की तरफ से ऑटो आ रहा है। टक्कर में 6 लोगों की मौत हुई है। कई की हालत गंभीर बनी है।