फाजिल्का पुलिस ने बीएसएफ के साथ मिलकर विशेष आपरेशन के जरिए दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 10 पैकेट में बंद 5 किलो से अधिक हेरोइन बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस ने एक पिस्तौल, 13 जिंदा कारतूस व चार मैगजीन भी बरामद किए हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने यह खेप ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से मंगवाई थी। इस मामले में एक आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है। एसएसपी गुरमीत सिंह ने बताया कि जलालाबाद की सदर पुलिस के एसएचओ शिमला रानी की अगुवाई में पुलिस टीम ने बीएसएफ के साथ मिलकर आपरेशन चलाया और कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान उनकी निशानदेही पर पुलिस ने आरोपी के घर के आंगन में छिपा कर रखी पांच किलो से अधिक हेरोइन, एक पिस्तौल, तीन मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। फरार आरोपी पाकिस्तान से मंगवाता था हेरोइन आरोपियों की पहचान करनैल सिंह निवासी गांव चक्क बजीदा तथा गुरप्रीत सिंह निवासी चक्क टाहलीवाला के रूप में हुई, जबकि इनका साथी बलविंदर सिंह उर्फ सोनू निवासी गांव चक्क टाहलीवाला फरार हाे गया, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। एसएसपी का कहना है कि, आरोपी सोनू पाकिस्तान से संपर्क कर हेरोइन की खेप मंगवाता था और उसके द्वारा ही ये कंसाइनमेंट ड्रोन के जरिए मंगवाई गई। जिसके गिरफ्तार होने के बाद मामले में और खुलासे होने की संभावना है। एसएसपी का कहना है कि पकड़े गए आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में माना है उक्त आरोपी हेरोइन का काम करते हैं। पिस्टल और कारतूस भी बरामद आरोपियों की पूछताछ पर पुलिस ने सोनू के घर से दस पैकेट में बंद 5 किलो 445 ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके साथ ही एक स्टार पिस्टल और चार मैगजीन, 13 कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों आरोपियों से मिले मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहराई से जांच की जाएगी।