यमुनानगर जिले के टापू कमालपुर गांव में उस समय खुशी का माहौल छा गया, जब गांव में पहली बार कोई दुल्हन हेलीकॉप्टर से सवार होकर उतरी। आसमान से दुल्हन का आगमन देखने के लिए बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक पूरा गांव उमड़ पड़ा और हर कोई अपने मोबाइल फोन से इस पल को कैद करने में जुट गया। तालियों से किया ग्रामीणों ने स्वागत गंगाली छुट मलपुर की नैना का विवाह टापू कमालपुर के दिलीप सिंह राणा के पुत्र पृथ्वी सिंह राणा से हुआ। दूल्हा पृथ्वी सिंह ने अपनी दुल्हन को लाने के लिए न घोड़ी-रथ चुना और न ही लग्जरी कार, बल्कि सीधे हेलीकॉप्टर बुक कर लिया। सोमवार को हेलीकॉप्टर जैसे ही गांव के पास बने हेलीपैड पर उतरा, तालियों की गूंज से पूरा इलाका गूंज उठा। पिता व ताऊ रह चुके लक्कड़ मंडी के प्रधान पृथ्वी सिंह किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं और यमुनानगर की प्रसिद्ध लक्कड़ मंडी में आढ़त का काम करते हैं। उनके पिता दिलीप सिंह राणा और ताऊजी दोनों ही पहले यमुनानगर लक्कड़ मंडी के प्रधान रह चुके हैं। ग्रामीणों कहना है कि परिवार की अच्छी आर्थिक स्थिति की वजह से यह शाही अंदाज संभव हो सका। गांव के इतिहास में यह पहला मौका ग्रामीणों ने बताया कि गांव के इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी दुल्हन का स्वागत हेलीकॉप्टर से हुआ हो। बच्चे तो बार-बार चिल्ला रहे थे, “दुल्हन हेलीकॉप्टर में आई… दुल्हन हेलिकॉप्टर में आई। टापू कमालपुर के लोगों का कहना है कि यह शादी गांव के लिए गर्व की बात है और आने वाली कई पीढ़ियां तक “आसमान से आई दुल्हन” की कहानी सुनाई जाती रहेगी। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी मौके पर तैनात रही।