अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क से जुड़ा हथियार तस्कर गिरफ्तार:मोहाली में बड़ी वारदात की प्लानिंग, जांच में खुलासा विदेशों से फंडिंग हो रही थी

मोहाली स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (SSOC) ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसका अंतरराष्ट्रीय लिंक है और उसे विदेशों से फंडिंग आती है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25(1), 25(7) और BNS की धारा 61(2) के तहत स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, थाना मोहाली में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपी की पहचान हरमीत उर्फ मीता, निवासी गांव हाट, सफीदों (हरियाणा) के रूप में हुई है। आरोपी वर्तमान में मोहाली के फेज 11, गांव कंडाला में रह रहा था और पुलिस को पता चला कि वह अपने अज्ञात साथियों के साथ किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। विदेशों से होती थी फंडिंग पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी हरमीत विदेश में रहने वाले लोगों के संपर्क में था। इनमें सबसे प्रमुख नाम कनाडा में रहने वाले प्रभजोत सिंह नट उर्फ प्रभ सिआलका (बाटला) का है, जो कथित तौर पर विदेश से चल रहे राष्ट्रविरोधी लोगों के कहने पर काम कर रहा है। आरोपी ने माना कि उसने विदेश से पैसा लेकर अवैध काम करने में इस्तेमाल किया। पुलिस इस पैसे के कनेक्शन की जांच कर रही है, ताकि अपराधी नेटवर्क के बाकी लोगों का पता लगाया जा सके। वारदात से पहले दबोचा मोहाली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग रची जा रही थी, जिसका पता जब स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, डीएसपी गुरचरण सिंह को चला तो उन्होंने आरोपी को पकड़ने और वारदात को रोकने के लिए एक टीम बनाई और उन्हें निर्देश दिए। इसके बाद टीम मोहाली में छापेमारी करने लगी। इसी दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी मटौर एरिया में है। उसके बाद टीम, डीएसपी की अगुआई में वहां पहुंची और पूरे एरिया में पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इस दौरान एक काले रंग की वर्ना कार आई, जिस पर पुलिस को शक हुआ। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन कार पीछे की ओर मुडनें लगी। इसके बाद पुलिस ने अपनी गाड़ी आगे लगाकर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से .32 बोर पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए, साथ ही काले रंग की वर्ना कार भी जब्त की गई। पहले आपराधिक केस दर्ज पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी हरमीत पहले से ही आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है और उसके खिलाफ बठिंडा, बरनाला और रोहतक (हरियाणा) में डकैती, आर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट जैसी कई अपराधों के मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पुलिस को बताया कि अवैध हथियार मध्य प्रदेश से मंगाए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *