सोनीपत में सोमवार रात को युवकों ने एक युवक को गोली मार दी। वारदात की सूचना के बाद सेक्टर-27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। पुलिस ने घटना के कुछ देर बाद एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान अरमान निवासी श्रीनगर कॉलोनी, सोनीपत के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे दो दिन के रिमांड पर लिया है। जानकारी के अनुसार, 24 नवंबर को शाहिद खान निवासी खान कॉलोनी, सोनीपत ने थाना सेक्टर-27 में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि वह रात करीब 11 से 11:30 बजे अपने दोस्त शाहरुख निवासी पटेल नगर को स्कूटी पर उसके घर छोड़ने जा रहा था। जब वे सेक्टर-12 टी-पॉइंट आउटर साइड पर पहुंचे, तो एक बाइक पर सवार तीन युवक तेज रफ्तार से आए और उनकी स्कूटी को साइड से दबा दिया, जिससे दोनों का बैलेंस बिगड़ गया। गोली लगते ही हुआ बेहोश साहिद ने बताया कि उन्होंने स्कूटी रोककर युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन तीनों युवक तैश में आकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। इस दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी, जो साहिद को लगी और वह मौके पर ही बेहोश हो गया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार थाना सेक्टर-27 की अनुसंधान टीम, जिसमें सहायक उप निरीक्षक रवि शामिल थे, ने लगातार छानबीन करते हुए आरोपी अरमान पुत्र जमील को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। दो दिन का पुलिस रिमांड मंजूर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर घटना में प्रयुक्त हथियार और अन्य साथियों की जानकारी जुटा रही है। जांच अधिकारी के अनुसार, पूछताछ के दौरान वारदात के कारण और योजना से जुड़े अहम खुलासे होने की संभावना है।