जालंधर | बच्चों के टेलेंट को उभारने के लिए फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें 42 बच्चों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। नन्हें विद्यार्थियों ने कल्पना चावला, भगत सिंह, चाचा नेहरू, विराट कोहली, सीतारमण जैसे प्रसिद्ध पात्रों और संचार साधन जैसे रेडियो, सोशल मीडिया इत्यादि बनकर अपनी प्रतिभा को मंच पर जीवंत किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के साथ वैशाली सहगल और रजनी शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। साथ ही शिक्षकों और छात्रों के प्रयासों की सराहना की गई। यहां डॉ. विदुर ज्योति, डॉ. सुविक्रम ज्योति, मैडम रमनदीप और ममता अरोड़ा मौजूद रहीं।