भास्कर न्यूज | जालंधर अमृता प्रीतम साहित्य सभा ने गुरु नानक स्टडी सेंटर के साथ मिलकर श्री गुरु तेग बहादर जी की 350वें शहादत दिवस को समर्पित कई एक्टिविटीज करवाईं। सबसे पहले श्री गुरु तेग बहादर जी के जीवन और दर्शन विषय पर इंटर-क्लास क्विज कॉम्पिटिशन करवाया गया। इसमें गुरु जी के जीवन, शिक्षाओं और दर्शन से जुड़े सवाल पूछे गए। इसके बाद गुरु जी बाणी में अनित्यता की अवधारणा विषय पर इंटर-क्लास निबंध लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें बीए बीएड सेमेस्टर 1 के आशु ने पहला, किरणदीप कौर ने दूसरा तो रमनदीप कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद गुरु जी के जीवन और दर्शन पर एक सेमिनार करवाया गया जिसमें प्रवीण अबरोल और जतिंदर पाल सिंह मुख्य वक्ता के तौर पर पहुंचे। सेमिनार का मुख्य उद्देश्य स्टूडेंट्स को हिंद दी चादर, श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन, शहादत और विचारधारा से परिचित कराना था। यहां कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. पूजा पराशर ने बताया कि गुरु जी इतिहास के ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और मानवता, समानता, निष्पक्षता और निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया। यहां नरेश बुधिया, विनोद दादा भी मौजूद थे।