लेडीस पुशअप्स में डॉ. मीनाक्षी ने जीता गोल्ड

भास्कर न्यूज | जालंधर डाक्टरों को स्वस्थ और स्ट्रेस फ्री रखने के उद्देश्य से आईएमए जालंधर द्वारा स्पोर्ट्स वीक के तहत मंगलवार को जिम एक्टिविटी करवाई गई। इसमें विभिन्न कैटेगरी में कसरतों के मैच करवाए गए। प्लैंक एक्सरसाइज विमन (अंडर 45) में डॉ. नवनीत अरोड़ा ने गोल्ड, डॉ. अदिति ने सिल्वर जीता। 45+ में डॉ. ईश्वन ने गोल्ड, डॉ. पूजा कपूर ने सिल्वर तो डॉ. मीनाक्षी सूद ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 70+ आयु वर्ग में डॉ. शालिनी पाल ने गोल्ड तो डॉ. निम्मी राज ने सिल्वर मेडल जीता। लेडीज पुशअप्स व चेस्ट पुशअप्स में डॉ. मीनाक्षी सूद ने पहला व डॉ. नवनीत अरोड़ा ने दूसरा स्थान हासिल किया। नी पुश अप में डॉ. पूजा कपूर ने गोल्ड डॉ. उश्वीन ने सिल्वर, डॉ. अदिति ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। 70 आयु से अधिक वर्ग में डॉ. निम्मी राज पहले व डॉ. शालिनी पाल दूसरे स्थान पर रही। पुलअप्स पुरुष वर्ग में 50 आयु से कम वर्ग के मैचों में डॉ. मानवदीप पहले, डॉ अश्मीत दूसरे, डॉ निमिश तीसरे स्थान पर रहे। 50 आयु वर्ग में डॉ. जश्नीव कपूर पहले, डॉ. कमराज दूसरे स्थान पर रहे। वहीं, 70 आयु वर्ग में डॉ. सुखदेव राज पहले तो डॉ. एमएस भूटानी दूसरे स्थान पर रहे। बेंच प्रेस एक्टिविटी में 50 से कम आयु वर्ग में डॉ. मानवदीप पहले डॉ. अश्मीत सिंह दूसरे, डॉ. अमनप्रीत उप्पल और डॉ. निमिश तीसरे स्थान पर रहे। 50 से अधिक आयु वर्ग में डॉ. जश्नीव कपूर प्रथम तो डॉ. कामराज दूसरे स्थान पर रहे। यहां आईएमए प्रधान डॉ. एमएस भूटानी, सेक्रेटरी डॉ. पूजा कपूर, डॉ. जश्नीव कपूर, डॉ. सरविन्दर सिंह, प्रवीण ग्रोवर भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *