भास्कर न्यूज | जालंधर पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन की तरफ से ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के निर्देशों पर 8वीं नेशनल कैडेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप पीएपी के इंडोर स्टेडियम में करवाई गई। इसमें पंजाब के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेन्स में अविनाश कुमार ने कांस्य, विमन में ख्वाहिश और शिवजोत कौर ने अपने वर्गों में कांस्य पदक हासिल किया। हालांकि पंजाब के खिलाड़ियों ने अन्य वेट कैटेगरी में भी हिस्सा लिया लेकिन ज्यादा सफलता हासिल नहीं हुई। यहां बतौर मुख्यातिथि मेयर वनीत धीर, डॉ. जसबीर सिंह मान, प्रिंसिपल राजीव हांडा पहुंचे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। यहां डीजीपी कम प्रधान पंजाब ताइक्वांडो एसोसिएशन अर्पित शुक्ला विशेष तौर पर मौजूद रहे। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 30 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आए लगभग 700 ताइक्वांडो एथलीट्स भाग ले रहे हैं। यहां हरमीत सिंह ऑफिस सेक्रेटरी, हरप्रीत सिंह, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार, विशाल शर्मा, एडवोकेट करण ठाकुर मौजूद रहे।